अय्याश सब इंस्पेक्टर सस्पेंड: महिला सिपाही को WhatsApp पर गंदे-गंदे मैसेज करता था सब इंस्पेक्टर, SSP ने थाना प्रभारी की रिपोर्ट पर लिया एक्शन
बरेली। एक अय्याश सब इस्पेक्टर को SSP सस्पेंड कर दिया है। सब इंस्पेक्टर अपने ही महकमे की महिला सिपाही को WhatsApp पर अश्लील मैसेज करता था। महिला सिपाही के ऐतराज जताने पर वो उसे परेशान करता था। शिकायत के बाद SSP अब एक्शन लिया है। हालांकि इससे पहले महिला सिपाही की शिकायत पर एसएसपी ने इंस्पेक्टर को जांच के आदेश दिये थे।
जांच में SHO ने सब इंस्पेक्टर की करतूत को सही पाया, जिसके बाद SSP को रिपोर्ट दी गयी। रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने सब इंस्पेक्टर चंद्रपाल सिंह को सस्पेंड कर दिया है। देर रात आरोपी सब-इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है। उसके खिलाफ विभागीय जांच आंवला के सर्कल ऑफिसर को सौंपी गई है। इस जांच में आरोप सिद्द पाए जाने के बाद दरोगा को बर्खास्त भी किया जा सकता है।
बताया गया कि दारोगा ने उसका व्हाट्सएप नंबर मांग रहे थे। महिला सिपाही ने उनके पद का लिहाज करके नंबर दे दिया तो व्हाट्सएप पर अनावश्यक मैसेज करने लगे। महिला सिपाही ने ऐसे मैसेज भेजने का विरोध किया फिर भी दारोगा नहीं माना। वह लगातार मैसेज कर रहा था। दरोगा के मैसेज से वह परेशान हो गई। जब दारोगा की हरकतें बंद नहीं हुईं तब एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने महिला सिपाही की थी।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मुकेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि बरेली के पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान को भेजी गई शिकायत में महिला सिपाही ने कहा कि भमोरा खाने में तैनात एसआई चंद्रपाल सिंह ने उसके साथ दुर्व्यवहार कर रहा था. वो उसके फोन पर “अशोभनीय संदेश” भेज रहा था. पीड़िता की शिकायत मिलने के बाद एसएसपी ने भमोरा थाने के एसएचओ को इस मामले की जांच करने का आदेश दिया था. इस जांच में सभी आरोप सही पाए गए हैं।
एसपी ने कहा कि एसएचओ की रिपोर्ट में कहा गया है कि चंद्रपाल सिंह ने व्हाट्सऐप पर कई आपत्तिजनक मैसेज किए थे. अपनी आधिकारिक जिम्मेदारियों के विपरीत काम करते हुए “पुलिस की छवि खराब की” है।