Ayodhya Ram Mandir : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में अयोध्या पहुंचे अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित,अनुपम खेर, आलिया-रणबीर समेत कई बॉलीवुड सितारे, देखें Video

अयोध्या: अब से कुछ देर बाद रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। कार्यक्रम के लिए सेलिब्रिटी, फिल्म स्टार और बिजनेसमैन अयोध्या पहुंच गए हैं। सोमवार सुबह अनुपम खेर ने हनुमानगढ़ी में दर्शन किए। कहा, “प्रभु राम के पास जाने से पहले हनुमान जी के दर्शन करना बहुत जरूरी है।”

सुपर स्टार अमिताभ बच्चन, साउथ स्टार चिरंजीवी-रामचरण भी अयोध्या पहुंच चुके हैं। बिजनेसमैन अनिल अंबानी भी अयोध्या में हैं। वहीं, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, आलिया, रणबीर कपूर भी अयोध्या पहुंच रहे हैं।

माधुरी दीक्षित भी अयोध्या पहुंच चुकी है। एक्टर विवेक ओबेरॉय ने कहा, “मैं पहली बार अयोध्या आया हूं और यहां हर सांस में श्रीराम की भक्ति महसूस होती है। रामलला के 500 साल बाद अयोध्या लौटने पर लोगों में बहुत उत्साह है।”

रविवार देर रात तक चार्टर्ड प्लेन और रेगुलर विमानों से करीब 500 मेहमान लखनऊ पहुंच चुके हैं। अयोध्या के VIP होटल फुल होने के चलते इन्हें लखनऊ में ठहराया गया।

सोमवार सुबह सभी अयोध्या पहुंचेंगे। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए ट्रस्ट ने करीब 900 VIP को न्योता भेजा है। इनमें से अमिताभ बच्चन, मुकेश अंबानी, गौतम अडाणी समेत करीब 60 VVIP हैं।

Related Articles