जामताड़ा। साइबर ठगी के लिए देशभर में चर्चित जामताड़ा से चोरी की एक अजीबोगरीब खबर आयी है। दो लड़कों को रील्स बनाने का शौक था। वो भी अपने रील्स को फेसबुक और इंस्टा पर पोस्ट कर भौकाल करना चाहता था, लेकिन उसके पास लैपटॉप नहीं था। लैपटॉप नहीं होने से वो युवक अपने वीडियो को अच्छे से एडिट नहीं कर पाता था। जिसके बाद रील्स बनाने के शौकिन दो लड़कों ने लैपटॉप चोरी का प्लान तैयार कर लिया

प्लान ऐसा था कि सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। युवकों ने रिल्स बनाने के वीडियो शूट करने के बाद उसकी बेहतर एडिटिंग करने के लिए चोरी का प्लान तैयार किया। लिहाजा, उन्होंने ग्राहक सेवा केंद्र में चोरी तक कर डाली. पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेने के बाद इस बात का खुलासा किया है। दोनों चोर ने बताया कि सोशल मीडिया पर रील बनाकर फेमस होना चाहते हैं। रुपये की जुगाड़ घर से पूरी नहीं रही है इसलिए चोरी की।

2 दिनों पहले नारायणपुर थाना क्षेत्र के पांडेडीह स्थित ग्राहक सेवा केंद्र में ताला तोड़कर लैपटॉप एवं पैसों की चोरी हुई थी। जब सुबह केंद्र के संचालक पहुंचे, तो उन्हें इस घटना की जानकारी मिली. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, जिसमें दो युवक ग्राहक सेवा केंद्र में चोरी करते दिखे। चोरी कर रहे शख्स का चेहरा भी नजर आ रहा था। इसी आधार पर गांव के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवा रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने संदेह के आधार पर रोका। फिर पूछताछ शुरू हुई तो पूरा मामला सामने आ गया।

आक्रोशित भीड़ ने युवकों के साथ मारपीट भी की और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों युवकों की पहचान हसनैन अंसारी तथा अरशद अंसारी के रूप में हुई है। दोनों नारायणपुर थाना क्षेत्र के बोरोटांड़ गांव के रहनेवाले हैं। जामताड़ा पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि सोशल मीडिया पर रील बनाते हैं जिसके लिए लैपटॉप की जरूरत थी। इसलिए चोरी की घटना को अंजाम दिया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...