गजब! शिक्षिका ने कर दी दो शिक्षकों की धुनाई, क्लास रूम में बच्चों के सामने पीटा, कहा, छेड़खानी के केस में फंसा दूंगी ना, तब समझ आयेगा…

Amazing! The teacher thrashed two teachers, beat them in front of the children in the class, said, I will trap you in a molestation case, then you will understand...

Teacher News : शिक्षिका ने स्कूल में दो शिक्षकों की जमकर धुनाई कर दी। मामले अब उच्चाधिकारियों से शिकायत हुई है। मामला यूपी के बाराबंकी के जहांगीराबाद क्षेत्र के नैनामऊ पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है। यहां पिछले कई महीनों से शिक्षकों में विवाद चल रहा है। अब उसमें नया विवाद जुड़ गया है।

जानकारी के मुताबिक प्रभारी शिक्षिका ने दो पुरुष शिक्षकों पर हमला कर दिया। इस घटना से स्कूल में अफरा-तफरी मच गई और बच्चे भयभीत हो गए। जानकारी मिलते ही आसपास के लोग स्कूल पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।

मामले की सूचना बीईओ मसौली और थाना जहांगीराबाद को दी गई। पीड़ित शिक्षक ने बताया कि वे खाली कक्षा में बच्चों को स्कूल वर्क दे रहे थे। इसी दौरान प्रभारी शिक्षिका ने उन्हें बिना अनुमति पढ़ाने का आरोप लगाते हुए विवाद शुरू किया।

 

विवाद इतना बढ़ा कि प्रभारी शिक्षिका ने अनुदेशक को घायल कर दिया और विकलांग शिक्षक का चश्मा तोड़कर उनकी पिटाई की। महिला शिक्षिका ने उन्हें छेड़छाड़ के झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी। पिछले दो महीनों से स्कूल में यह विवाद जारी है।

 

इस दौरान चार जांचें हो चुकी हैं। शुक्रवार को रामनगर और सूरतगंज के बीईओ ने स्कूल का दौरा कर तीसरी बार जांच की। छात्रों ने जांच अधिकारियों को बताया कि कक्षाओं में नियमित पढ़ाई नहीं हो पाती और रोज झगड़े होते हैं। अधिकारियों की निष्क्रियता से सैकड़ों छात्रों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है।

 

शिक्षक आशोक कुमार पांडे व अनुदेशक हंसराज ने बताया कि प्रभारी शिक्षिका नेहा गुप्ता ने क्लास में आकर कहा कि आप बिना पूछे नहीं पढ़ा सकते। इसी बात पर कहासुनी होने लगी और देखते ही देखते महिला टीचर ने हमला बोल कर अनुदेशक को घायल कर दिया। दूसरे विकलांग टीचर का चश्मा तोड़ कर लात घूसों से पिटाई कर डाली और छेड़छाड़ के मामले में फसाने की धमकी देकर महिला टीचर थाने पहुंच गयी।

 

पीड़ित शिक्षक और अनुदेशक ने भी बीईओ कार्यालय मसौली पहुंचकर आप बीती सुनाई। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें विद्यालय के बच्चे महिला टीचर के कारनामों के बारे में बताते नज़र आ रहे है। मसौली ब्लाक का नैनामऊ पूर्व माध्यमिक विद्यालय बीते दो माह से विवादों का अखाड़ा बनकर रह गया है।

 

बीते दो माह से प्रभारी शिक्षिका नेहा गुप्ता की कार्यशैली को लेकर जांच पर जांच की जा रही है लेकिन जांच रिपोर्ट में गंभीर अनियमितताओं की पुष्टि के बावजूद अब तक कोई विभागीय कार्यवाही नही हो पायी है। बीते शुक्रवार को भी रामनगर और सूरतगंज बीईओ ने चौथी बार स्कूल पहुंच कर शिकायतो की जांच की और पूर्व में हुई तीन जांचों की तरह ही प्रभारी नेहा गुप्ता को हिदायत देकर चले गए।

 

चर्चित शिक्षिका पर अधिकारियों की मेहरबानी के चलते सैकड़ो छात्रों का भविष्य गेहूं के साथ घुन की तरह पिस रहा है। इस बाबत जांच अधिकारी बीईओ रामनगर ने बताया कि सोमवार को बीएसए को रिपोर्ट भेज दी जाएगी। वही थानाध्यक्ष जहांगीराबाद ने बताया कि प्रभारी शिक्षिका नेहा गुप्ता ने तहरीर देकर कई आरोप लगाए है। आरोपो की जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles