गजब घोटाला : क्रिकेटर मोहम्मद शमी की दीदी और जीजा बन गये मनरेगा मजदूर, तीन साल से उठा रहे हैं पैसा, खुलासे पर हड़कंप, डीसी ने जांच के आदेश…
Amazing scam: Cricketer Mohammed Shami's sister and brother-in-law became MNREGA workers, have been collecting money for three years, uproar over the revelation, DC ordered investigation...

Cricketer Mohmmad sami: जिस क्रिकेटर पर पैसों की बरसात होती हो, उस क्रिकेटर की बहन और जीजा मनरेगा मजदूर बनकर पैसे उठा रेह हैं। मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में मनरेगा घोटाले का बड़ा मामला सामने आया है। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की बहन शबीना अंजुम और उनके जीजा गजनवी का नाम इस घोटाले में सामने आया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इनके नाम पर बने जॉब कार्ड के जरिए लाखों रुपये मजदूरी के नाम पर निकाले गए हैं। मामला उजागर होने के बाद प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं।पूरी खबर: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी के परिवार से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है, जिससे अमरोहा जिले के प्रशासन में खलबली मच गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शमी की बहन शबीना अंजुम और उनके जीजा गजनवी के नाम पर बने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) जॉब कार्ड के जरिए सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है। इस मामले के सामने आने के बाद प्रशासनिक कार्रवाई तेज हो गई है।
तीन साल से आ रहे थे खाते में पैसे
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अमरोहा जिले के जोया प्रखंड के पलोला गांव में मनरेगा स्कीम के तहत 657 जॉब कार्ड जारी किए गए थे। इनमें मोहम्मद शमी की बहन शबीना का नाम 473वें स्थान पर दर्ज था। दस्तावेजों के मुताबिक, शबीना का पंजीकरण 4 जनवरी 2021 को हुआ था और तब से अब तक उनके खाते में लगभग 70,000 रुपये मजदूरी के नाम पर आए हैं। इसी तरह, उनके जीजा गजनवी के खाते में करीब 66,000 रुपये जमा किए गए हैं।
परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल
इस घोटाले में शमी के अन्य परिजनों के नाम भी सामने आए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शबीना की ननद और गजनवी की बहन नेहा का भी नाम मनरेगा जॉब कार्ड धारकों की सूची में शामिल है। हालांकि, नेहा फिलहाल अपनी ससुराल में रहती हैं, लेकिन उनके नाम पर भी सरकारी भुगतान हुआ है। इसके अलावा, गांव के ठेकेदार जुल्फिकार का नाम भी इस सूची में पाया गया है, जो घोटाले की गंभीरता को दर्शाता है।
शमी के मामा भी बने ‘मजदूर’
रिपोर्ट्स में यह भी खुलासा हुआ है कि मोहम्मद शमी के मामा मुगिर के नाम पर भी मनरेगा जॉब कार्ड बना हुआ है और उनके खाते में भी मजदूरी का पैसा ट्रांसफर किया गया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि शबीना के बेटे, जो मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है, उसके नाम पर भी जॉब कार्ड बना हुआ है और पैसे निकाले जा रहे हैं।
जांच के आदेश, दोषियों पर होगी कार्रवाई
अमरोहा की जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि सरकारी धन के दुरुपयोग के मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनसे पैसे की वसूली की जाएगी और उनके खिलाफ सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।यह मामला सरकारी योजनाओं में हो रही अनियमितताओं और भ्रष्टाचार को उजागर करता है। प्रशासनिक जांच के बाद दोषियों के खिलाफ क्या कदम उठाए जाएंगे, यह देखने वाली बात होगी।