विधायक गिरफ्तार: गैगस्टर से बातचीत का ऑडियो हुआ था वायरल, पुलिस ने पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार, बढ़ सकती है मुश्किलें
MLA arrested: Audio of conversation with gangster went viral, police arrested after interrogation, problems may increase

MLA Arrest: विधायक नरेश बालियान को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो गैंगस्टर के साथ बात कर रहे थे। जिसके बाद से ही पूछताछ का सिलसिला जारी था। असल में कुछ समय पहले बालियान की एक कथित ऑडियो गैंगस्टर कपिल सांगवान के साथ सामने आई थी। उस ऑडियो में व्यापारियों से वसूली करने की बात हो रही थी।बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने उस ऑडियो क्लिप को शेयर किया था। बता दें, नरेश बाल्यान उत्तम नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं।
इस मामले में अरविंद केजरीवाल पर भी गंभीर आरोप लगाए थे। अब पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आप नेता को गिरफ्तार कर लिया है। जिस गैंगस्टर के साथ बालियान की कथिच ऑडियो सामने आई है, वो लंदन में रहता है। वो दिल्ली-एनसीआर के व्यापारियों से लगातार वसूली करने का काम करता है, 2023 में तो उसने बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या भी करवा दी थी।
इस साल हरियाणा में नफे सिंह को मारा गया, उसमें भी इसी का हाथ सामने आया। उसकी क्राइम कुंडली को इसी बात से समझा जा सकता है कि उस पर 20 से ज्यादा गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, वो जेल भी जा चुका है।बीजेपी के आरोप की बात करें तो आप विधायक ने एक बिल्डर से पैसे ऐंठने की कोशिश की, उसे डराने-धमकाने की कवायद भी दिखी। बीजेपी ने तो मांग कर दी है कि क्या अरविंद केजरीवाल बालियान को पार्टी से निकालेंगे या नहीं?
विधायक ने नंदू से बातचीत का वीडियो वायरल किया
जानकारी के मुताबिक, नजफगढ़ के गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू से नरेश की बातचीत का एक वीडियो सामने आया था। नंदू यूके में रहता है। वह यूके के दिल्ली के बिल्डर को रंगदारी के लिए कॉल करता था और धमकी देता था। फिर विधायक नरेश उसमें मध्यस्थता कराता था। जो पैसे मिलते थे, उसमें ज्यादा पैसे नरेश खुद रख लेता था और कुछ पैसे नंदू को भिजवा देता था। इस बात की जानकारी नंदू को मिल जाने पर उसका विधायक से विवाद बढ़ गया था।
इस पर नंदू ने जब विधायक को धमका दिया, तब विधायक ने बातचीत का वीडियो वायरल कर दिया था। कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू नजफगढ़ इलाके का रहने वाला है और फिलहाल देश से बाहर है।उसके खिलाफ 20 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। हरियाणा के बहादुरगढ़ के नफे सिंह हत्याकांड और भाजपा नेता सुरेंद्र मटियाला हत्याकांड का वह मास्टरमाइंड है। वह पांच वर्ष से विदेश में बैठकर गैंग चला रहा है।