यात्रीगण ध्यान देवें !…धनबाद-भुवनेश्वर गरीब रथ फिर से होगी शुरू… जानिये क्या है शेड्यूल, कितने बजे कहां से खुलेगी

रांची। झारखंड के ट्रेन यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। करीब तीन साल बाद फिर से धनबाद-भुवनेश्वर गरीब रथ शुरू होने वाली है। आज शाम से गरीब रथ फिर से पटरी पर दौड़ने लगी है। जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक धनबाद-भुवनेश्वर गरीब रथ मंगलवार शाम भुनेश्वर से चल कर बुधवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे धनबाद पहुंचेगी।

वहीं, बुधवार को दिन के करीब चार बजे धनबाद से खुलेगी और शाम करीब साढ़े पांच बजे बोकारो से होकर गुजरेगी. यह ट्रेन 23, 26, 28 व 30 अगस्त को भुवनेश्वर से खुलेगी, जबकि 24, 27, 29 तथा 31 अगस्त को धनबाद से परिचालित होगी। ये जानकारी रेलवे प्रबंधन की ओर से दी गयी है। कोविड काल के पूर्व यह ट्रेन चलती थी. अब फिर से यात्रियों को इस ट्रेन से सफर का अवसर मिलेगा।

आपको बता दें कि रेलवे धीरे-धीरे ट्रेन को पूर्व की भांति संचालित कर रहा है। हालांकि अभी भी कई ट्रेन ऐसी है, जो कोरोना की वजह से बंद होने के बाद अब तक शुरू नहीं हो सका है। रेलवे की तरफ से ये पहले ही जानकारी दी गयी है। इस साल के आखिर तक सभी ट्रेनों को बहाल कर दिया जायेगा।

Related Articles