रांची। झारखंड के ट्रेन यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। 11 अगस्त को झारखंड से गुजरने वाली कई ट्रेनें या तो रद्द रहेगी या फिर परिवर्तित रास्तों से चलेगी। दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में राजाबेड़ा और कोटशिला रेलखंड पर 11 अगस्त को रेलवे ने ट्रैफिक तथा पावर ब्लॉक की वजह से ट्रेनों को रद्द किया गया है। धनबाद व गोमो होकर चलने वाली पांच जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसमें रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस सहित अन्य दो ट्रेनें शामिल हैं।

ये ट्रेनें रहेगी रद्द

रेलवे ने 11 अगस्त को 12019-12020 हावड़ा-रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस को दोनों ओर से नहीं चलाने की घोषणा की है। इसी तरह 13319-13320 दुमका-रांची-दुमका इंटरसिटी, हटिया-वर्दमान मेमू तथा 12365-12366 पटना-रांची-पटना जनशताब्दी भी दोनों तरफ से नहीं चलेगी। इसके अलावा 11 अगस्त को धनबाद से खुलने वाली एलेप्पी एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।

ट्रेन धनबाद से खुलने के बाद चंद्रपुरा-राजाबेड़ा-बोकारो स्टील सिटी होते हुए मुरी जाने की बजाय चंद्रपुरा-बरकाकाना होते हुए मुरी जाएगी। झाड़ग्राम-धनबाद मेमू धनबाद की जगह बोकारो तक ही आएगी। बोकारो से ही ट्रेन को वापस झाड़ग्राम भेजा जाएगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...