Indian Railway: UP के रेल यात्री ध्यान दें! रेलवे ने बंद कर दिए ये दो स्टेशन…क्यों बंद हो रहे हैं ये स्टेशन जाने

Indian Railway: भारतीय रेलवे लगातार अपने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर तत्पर रहती है. खान-पान हो या फिर आरामदायक सफर. या फिर समय से अपने यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाना रेलवे की कोशिश रहती है कि इन जरूरतों को पूरा किया जा सके. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल भारतीय रेलवे ने अचानक उत्तर प्रदेश के दो स्टेशन बंद करने का फैसला कर लिया है. इसके बाद यात्रियों को इन दो रेलवे स्टेशनों से ट्रेन नहीं मिलेगी.

हमेशा के लिए बंद हो रहे ये दो स्टेशन

भारतीय रेल  से देशभर में करोड़ों यात्री यात्रा करते हैं. हर दिन भारत में ढाई करोड़ से ज्यादा यात्री रेलवे से सफर करते हैं. हर दिन रेलवे 13 हजार ट्रेनों का संचालन भी करती है. यही नहीं लगातार रेलवे अपडेट भी हो रही है. तेजस, वंदेभारत से लेकर बुलेट ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाएं लाई जा रही हैं. लेकिन इस बीच दो रेलवे स्टेशन बंद करने का ऐलान भी कर दिया गया है. ये दोनों स्टेशन उत्तर प्रदेश में हैं.

उत्तर प्रदेश के इन स्टेशनों से बंद होगा ट्रेनों का संचालन

उत्तर प्रदेशवासियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल रेलवे ने कानपुर शहर के 14 रेलवे स्टेशनों में से दो को बंद करने का फैसला लिया है. इसमें एक रावतपुर और दूसरा कल्याणपुर स्टेशन है. रेलवे के मुताबिक इन दोनों स्टेशनों से किसी भी ट्रेन का संचालन नहीं होगा. अगर आपने भी अपनी कोई यात्रा की प्लानिंग की है तो घर से निकलने से पहले जरूर जान लें कि कहीं आप इन दोनों स्टेशनों पर तो नहीं जा रहे हैं.

New Year Holiday: नये साल में रेलवे कर्मचारियों को मिलेगी भरपूर छुट्टी, देखिये छुट्टी की पूरी लिस्ट, कब कब रहेगी छुट्टी

क्यों बंद हो रहे हैं ये स्टेशन

रेलवे की ओर से इन दो स्टेशनों को बंद करने के पीछे बड़ी वजह है. दरअसल जिला प्रशासन की ओर से जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक इन स्टेशनों को बंद करने के बाद रेलवे दो दूसरे रेलवे स्टेशन बना रहा है. ये दोनों स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे. नया रेलवे स्टेशन का नाम पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से बनाया जाएगा.

Related Articles

close