रांची: अगले सप्ताह से झारखंड से गुजरने वाली कई ट्रेनों की टाइमिंग और रूट बदल रही है। धनबाद से पटना जाने वाली गंगा दामोदर एक्सप्रेस अब पटना से टाटा तक चलेगी। लिहाजा अब सफर करने वालों को सतर्क होकर सोना पड़ेगा, नहीं तो धनबाद के बजाय टाटानगर जाने की संभावन बन जायेगी। वहीं, धनबाद स्टेीशन पर गंगा दामोदर एक्संप्रेस की सीटें भी नहीं लूट सकेंगे। यह ट्रेन अब धनबाद से पटना व पटना से धनबाद तक गंगा दामोदर एक्सजप्रेस के नाम से और धनबाद से टाटा व टाटा से धनबाद तक स्व र्णरेखा एक्साप्रेस के नाम से चलेगी।

रेलवे ने इन दोनों ट्रेनों को सात नवंबर से एलएचबी रैक से चलाने की घोषणा कर दी है। इस ट्रेन की टाइमिंग भी बदली गयी है। सुबह धनबाद आनेवाली गंगा-दामोदर अब पांच मिनट पहले धनबाद आएगी। शाम में धनबाद आनेवाली स्वर्णरेखा एक्सप्रेस अब रात में धनबाद आएगी। यहां 20 मिनट ठहराव के बाद पटना के लिए रवाना होगी।

वहीं पटना से सात और टाटा व धनबाद से आठ नवंबर से नई व्यवस्था प्रभावी हो जायेगी। दोनों ट्रेनें अपने पुराने नंबरों के साथ ही चलेंगी। स्लीपर के यात्री अपनी सुविधा के अनुसार टाटा से पटना या पटना से टाटा तक एक साथ टिकट बुक करा सकेंगे। एसी में जीएसटी लागू होने से दोनों ट्रेनों के लिए अलग-अलग टिकट बुक कराना होगा।

वहीं इंटरसिटी में भी ये होगा बदलाव


धनबाद से पटना जानेवाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को भभुआ तक चलाने की हरी झंडी मिल गई है। धनबाद-पटना इंटरसिटी अब धनबाद-भभुआ इंटरसिटी बन कर चलेगी। वापसी में भभुआ से धनबाद आएगी। धनबाद से पटना तक के रूट में कोई बदलाव नहीं होगा। गंगा-दामोदर को बक्सर तक विस्तार की मांग तकरीबन दो दशक से चल रही है। अब उसके विकल्प के तौर पर धनबाद-पटना इंटरसिटी भभुआ तक चलेगी। अभी पटना इंटरसिटी गंगा-दामोदर के रैक से चलती है। गंगा-दामोदर को एलएचबी रैक मिल जाने से अब पटना इंटरसिटी को अलग रैक मिल जाएगा जिससे भभुआ तक विस्तार की तकनीकी बाधा नहीं रहेगी। इससे आरा, बक्सर समेत बिहार के कई शहरों तक पहुंचने की राह आसान होगी।

स्वर्णरेखा की टाइमिंग बदलेगी


टाटा से धनबाद आनेवाली स्वर्णरेखा एक्सप्रेस अभी दोपहर 1:40 पर खुलकर शाम 7:35 पर धनबाद आती है। आठ नवंबर से टाइम टेबल बदल जाएगा। टाटा से दोपहर 3:50 पर खुलेगी और रात 11:00 बजे धनबाद आएगी। 20 मिनट यहां रुकने के बाद यही ट्रेन गंगा दामोदर एक्साप्रेस बनकर पटना रवाना हो जाएगी। वहीं धनबाद से टाटा जानेवाली ट्रेन का समय पूर्ववत ही रहेगा। इसी तरह पटना से धनबाद आनेवाली गंगा-दामोदर एक्सप्रेस अब सुबह 5:20 के बदले 5:15 पर आएगी। यहां 10 मिनट ठहराव के बाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस बन कर सुबह 5:25 पर टाटा के लिए रवाना होगी। स्वर्णरेखा एक्सप्रेस अभी सिर्फ जनरल और एसी चेयर कार हैं। अब इस ट्रेन जनरल से फर्स्ट एसी तक के कोच होंगे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...