सावधान ! तेज आवाज से हो सकते हैं हार्ट अटैक का शिकार

Heart attack advice: आजकल की लाइफस्टाइल में शोरगुल बढ़ गया है। बीते कुछ सालों में दिल के मरीजों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी देखी गई है। कुछ महीनों से लोगों में ‘ सडन हार्ट अटैक’ यानी अचानक से हार्ट अटैक आ जाने के बहुत सारे मामले भी रिकॉर्ड किए गए हैं। दिल की बीमारियों के मुताबिक खासतौर पर युवाओं में अचानक से हार्ट अटैक आने के मामलों की संख्या बढ़ना बेहद चिंताजनक है।
आजकल ऐसे लोगों में भी अचानक से हार्ट अटैक आने की समस्या देखी जा रही है, जिन्हें कोविड-19 से पहले दिल की बीमारी नहीं थी । बीते दिन कई सेलिब्रिटीज भी इसका शिकार हुए हैं। डीजे में डांस करते हुए हार्ट अटैक आ जाना। हार्टअटैक के कई मामले सामने आए हैं । यह तेज आवाज दिल पर अतिरिक्त दवाब बढ़ा देती है, जिस वजह से अचानक हार्ट अटैक आने का खतरा बन जाता है। आइए जानते हैं हार्ट अटैक से जुड़ी सभी जानकारी, बने रहिए hpbl के साथ…….
क्या तेज आवाज हार्ट अटैक को देती है न्योता
दिल की बीमारियों के डॉक्टर से बातचीत के दौरान पता चला है कि, जिन लोगों को दिल से जुड़ी किस तरह की दिक्कत होती है उन्हें एहतियात के तौर पर तेज आवाज से दूर रहने के लिए सुझाव दिया जाता है। कम उम्र के लोगों में ऐसी संभावनाएं नहीं होती है। लेकिन फिर भी हार्टअटैक आना चिंता का विषय है।
तेज आवाज हो सकती है खतरनाक
डीजे या लाउडस्पीकर्स की तेज आवाज कभी-कभी लोगों की सेहत के लिए बेहद खतरनाक हो सकती है। कई सारे शोध में मिली जानकारी के अनुसार, अचानक से बढ़ता शोर आपके दिल की धड़कन को बिगाड़ सकती है। ऐसी स्थिति को मेडिकल साइंस की भाषा में एट्रियल फिब्रिलेशन भी कहा जाता है। इस वजह से किसी इंसान के शरीर में खून के थक्के बनने, स्ट्रोक और हार्ट फेल हो जाने की समस्याएं हो सकती है।
क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट
कई सारे डॉक्टरों के मुताबिक ,तेज आवाज के बीच में लंबे समय तक रहने वाले लोगों को सेहत से जुड़े कई सारे जोखिम उठाने पड़ सकते हैं। डीजे के साउंड से निकलने वाली आवाज से ना सिर्फ हमारे दिल बल्कि दिमाग और कानों को भी गंभीर नुकसान हो सकता है।