बिहार के अग्निवीर अभ्यर्थी ध्यान दें ! .....आनलाइन आवेदन की तारीख हुई जारी, जानिये कब से भरा जायेगा फार्म.... परीक्षा व फिजिकल की पूरी डिटेल पढ़िये

पटना। भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए मुज्जफरपुर सेना भर्ती कार्यालय ने आवेदन प्रक्रिया की तिथि घोषित कर दी है। तय कार्यक्रम के मुताबिक एक अगस्त से अधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर आनलाइन पंजीकरण के लिए आवेदन शुरू हो जायेगा। पंजीकरण की प्रक्रिया 30 अगस्त तक चलेगी। भर्ती रैली 21 नवंबर से चार दिसंबर तक चलेगी। इसके बाद लिखित परीक्षा अगले साल जनवरी और फरवरी में संभावित है।

सोमवार को मुजफ्फरपुर सेना भर्ती के अध्यक्ष सेना मेडल कर्नल बाबी जसरोटिया ने डीएम के माध्यम से यह जानकारी दी। इस भर्ती अभियान में मुजफ्फरपुर सहित आठ जिलों पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी और शिवहर जिले के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे।

अभ्यर्थियों को देने होंगे ये प्रमाणपत्र

  • शैक्षणिक प्रमाणपत्र ( 10वीं / 12वीं)
  • एनसीसी या आइटीआइ या अन्य तकनीकी डिप्लोमा
  • 20 पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवास प्रमाणपत्र
  • जाति प्रमाणपत्र
  • धार्मिक प्रमाणपत्र
  • स्कूल से जारी चरित्र प्रमाणपत्र
  • अविवाहित होने का प्रमाणपत्र
  • पुलिस से जारी चरित्र प्रमाणपत्र
  • सरपंच, निगम से जारी चरित्र प्रमाणपत्र और निवास प्रमाणपत्र
  • एकल बैंक खाता संख्या
  • पैन कार्ड और आधार कार्ड
HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story