दो डांसर्स से गैंगरेप की कोशिश: न्यू ईयर पार्टी के लिए दो डांसर्स को बुलाया, फिर पार्टी के बीच गैंगरेप की कोशिश, चिल्लाने पर पुलिस…

Attempt to gang rape two dancers: Two dancers were called for the New Year party, then attempted gang rape in the middle of the party, on shouting, police...

Dancer se Rape : न्यू ईयर पार्टी के जश्न के बीच दो डांसर्स से गैंगरेप की कोशिश की गयी है। पार्टी के लिए डांसर्स को बुलाया गया था, लेकिन उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म की कोशिश की गयी। मामला पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र का है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी के मुताबिक न्यू ईयर पार्टी में पूर्णिया से दो डांसर्स को बुलाया। दोनों को एक फ्लैट में ले जाकर शराब पी और डांस पार्टी की।

 

कुछ देर में लड़कियां चीखने लगी तो पड़ोसियों ने पुलिस से शिकायत की। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इससे पहले 3 आरोपी फरार हो चुके थे। हालांकि, दो लड़कियों के साथ एक आरोपी को पकड़ा और थाने ला रहे थे। इस दौरान पकड़ा गया आरोपी भी बीच रास्ते से भाग गया। लेकिन, पुलिस ने मंगलवार की शाम मुख्य आरोपी राजीव को गिरफ्तार किया है।

 

हालांकि पुलिस की पूछताछ में लड़कियों ने पटना आने की दूसरी वजह बतायी। डांसर्स ने बताया कि वो पूर्णिया से सोमवार की देर रात पटना पहुंची थी। राजेंद्र नगर टर्मिनल पर ट्रेन से उतर कर होटल खोज रही थी। इस दौरान एक लड़क राजीव मिला और होटल दिलाने का झांसा देकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया। गाड़ी में 3 और लड़के पहले से मौजूद थे।

 

डांसर्स ने कहा कि हम दोनों को ताहिर लेन स्थित एक फ्लैट पर ले गया। जहां वो किराए पर रहता था। जबरन शराब पिलाकर गैंगरेप की कोशिश की।इसका विरोध किया तो मेरे साथ मारपीट की गई। चीखने-चिल्लाने की आवास सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Related Articles