लखीसराय। माफियाओं के हौसले अब इतने बुलंद हो गये हैं, कि वो डीएम तक को कुचलने की कोशिश करने लगे हैं। मामला बिहार के लखीसराय का है, जहां डीएम अमरेंद्र कुमार की कार को अवैध बालू लदे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिस तरह से टक्कर मारी गयी है, उससे एक बात साफ पता चल रही है कि ट्रक ड्राइवर की मंशा ठीक नहीं थी।

घटना के समय डीएम कार के अंदर ही थे। वह बाल-बाल बच गए। कार क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। जानकारी के मुताबिक घटना उस वक्त की है, जब डीएम अमरेंद्र कुमार अपनी कार से पटना से लखीसराय लौट रहे थे। डीएम ने बायपास स्थित यातायात थाना के पास बिना नंबर का बालू लदा एक ट्रक आते देखा। उन्होंने ड्राइवर और गार्ड को ट्रक को रोकने के लिए कहा।

इसके बाद ड्राइवर ने कार खड़ी कर दी। डीएम के गनर ने ट्रक को रोकने के लिए हाथ दिया, लेकिन ड्राइवर ट्रक की रफ्तार तेज कर दी।डीएम के ड्राइवर ने बालू लदे ट्रक को ओवरटेक कर रोकने की कोशिश की। ट्रक ड्राइवर ओवरब्रिज की ओर न जाकर डीएम की कार को टक्कर मार दी और पतनेर मार्ग की ओर मोड़ दिया। इससे डीएम की कार क्षतिग्रस्त हो गई।

डीएम ने एसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को फोन कर घटना की सूचना दी। जब तक कवैया थाने की पुलिस और परिवहन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची, तब तक ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग गया। ट्रक को जब्त कर लिया गया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...