बीच बचाव करने गई पुलिस टीम पर हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती… 6 युवक गिरफ्तार

बोकारो: जिला के चास थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो गुटों में झड़प हुई। इसके बाद बीच- बचाव करने पहुंची पुलिस के जवान पर हमला कर युवकों ने जवान से बुरी तरह मारपीट की। इस मारपीट की घटना में जवान मोहम्मद इलियास के सिर पर गंभीर चोट लगी हैं, जिसका इलाज चास के निजी नर्सिंग होम में किया जा रहा है।
पुलिस जवान पर हमला होने के बाद इस मामले में पुलिस रेस है और कार्रवाई भी कर रही है। जिसमें पुलिस ने चास, तारानगर, बाबा नगर और बंसीडीह के रहने वाले 6 युवकों को हिरासत में लिया है। इस घटना के बाद पुलिस जवान की पिटाई का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवकों की भीड़ पुलिस जवान को घेरकर बुरी तरह से पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस सभी आरोपियों की पहचान कर उन्हें जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
मूर्ति विसर्जन को लेकर दो गुटों में मारपीट
जानकारी के मुताबिक सोमवार रात लगभग 10.30 बजे चास थाना प्रभारी मोहम्मद रुस्तम को जानकारी मिली कि धर्मशाला मोड़ पर मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुट आपस में झगड़ रहे हैं। वो अपने बॉडीगार्ड और चालक के साथ मौके पर पहुंचे तो आपस में लड़ रहे सभी को समझाने का प्रयास किया। इसी दौरान कुछ युवकों ने बॉडीगार्ड मोहम्मद इलियास पर हमला कर दिया। इस मारपीट से वो बुरी तरह से लहूलुहान हो गया।