झारखंड में पुलिस टीम पर हमला, थाना प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मी घायल, आरोपियों को थाने के दौरान हुई घटना

Attack on police team in Jharkhand, many policemen including station in-charge injured, incident happened while the accused were in the police station.

Jharkhand Police Attack: छापेमारी करने गयी पुलिस पर हमला हुआ है। इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं। जानकारी के मातबिक देवघर-कोरियासा मोड़ के समीप कुंडा थाने की पुलिस सोमवार को अवैध बालू ट्रैक्टरों के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची थी। इसी दौरान कुंडा थाने की पुलिस टीम को देख पांच-छह अवैध बालू लदा ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकले। उस क्रम में छापेमारी टीम ने एक बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ लिया।

 

आरोपियों को थाने के क्रम में हमला हुआ है। जानकारी के मुताबिक कुंडा थाने के दौरान पुलिस कानीजोर के समीप करीब 25 बाइक से ट्रैक्टर मालिक पीछा करता आया और पुलिस पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिये। पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर चलाया गया। घटना में पुलिस की गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल के पैर में चोट लगी है। अन्य पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए हैं।

 

कुंडा थाना प्रभारी संतोष ने अपने बयान पर पुलिस टीम के साथ हाथापाई करने, ईंट-पत्थर से हमला कर घायल करने और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की प्राथमिकी दर्ज की है. मामले में 25 नामजद सहित 30 अज्ञात लोगों के अलावा जब्त ट्रैक्टर और बाइक मालिकों को आरोपी बनाया गया है। आरोपी मिथिलेश पर भीड़ को उकसाते हुए हाथापाई कर जोर जबरदस्ती करने, पुलिस गाड़ी का शीशा तोड़ने और फूलचंद पर पुलिस टीम को निशाना कर जानलेवा हमला करने का आरोप है।

Related Articles