झारखंड : प्रेम प्रसंग को लेकर मचा बवाल, पुलिस जवान पर हमला, टीओपी में तोड़फोड़, इलाके में तनाव, पुलिस बल,…

Jharkhand: Chaos over love affair, attack on police constable, vandalism in TOP, tension in the area, police force,...

धनबाद। झारखंड के धनबाद जिले के झरिया बस्ताकोला इलाके में शनिवार को एक प्रेम प्रसंग को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया। विवाद गहराते गहराते हिंसक झड़प में बदल गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुँची, तो भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर ही हमला बोल दिया। इस घटना में एक आरक्षी गंभीर रूप से घायल हो गया है, जबकि टीओपी (थाना आउट पोस्ट) में तोड़फोड़ और हंगामा किया गया।

 

प्रेम प्रसंग से उपजा विवाद, दो गुटों में भिड़ंत

घटना शनिवार की दोपहर बस्ताकोला क्षेत्र के एक मोहल्ले में हुई। जानकारी के मुताबिक, स्थानीय युवक-युवती के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग को लेकर दो पक्षों में विवाद शुरू हुआ। दोनों गुटों के बीच पहले तीखी नोकझोंक और हाथापाई हुई, इसके बाद मामला बेकाबू हो गया।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, झगड़े की सूचना तुरंत ही झरिया पुलिस को दी गई, जिसके बाद बस्ताकोला टीओपी से आरक्षी ललित कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू करने की कोशिश की। पुलिस ने विवाद में शामिल नितेश पंडित को हिरासत में लिया।

 

पुलिस की कार्रवाई से भड़की भीड़, टीओपी में हमला

जैसे ही पुलिस ने नितेश को पकड़ा, उसके समर्थक और स्थानीय लोग उग्र हो गए। आक्रोशित भीड़ झरिया टीओपी पहुंच गई और पुलिस पर कार्रवाई का विरोध करते हुए जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की। भीड़ ने आरक्षी ललित कुमार की पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही झरिया थाना और धनसार थाना से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस के पहुंचते ही उपद्रवी लोग मौके से फरार हो गए।

 

घायल पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती, इलाके में तनाव

घायल आरक्षी ललित कुमार को तत्काल धनबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना के बाद पूरे बस्ताकोला इलाके में तनाव का माहौल है। एहतियात के तौर पर इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि दोबारा किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

 

पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं

झरिया पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।थाना प्रभारी ने बताया कि, “प्रेम प्रसंग को लेकर दो गुटों के बीच झगड़ा हुआ था। पुलिस जवान पर हमला और टीओपी में तोड़फोड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।”

 

स्थानीय लोग सहमे, पुलिस चौकसी बढ़ी

घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत है। कई लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में पहले भी इसी तरह के विवाद हो चुके हैं, लेकिन इस बार मामला पुलिस पर हमले तक पहुँच गया है। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सहयोग बनाए रखने की अपील की है।

Related Articles