झारखंड में 285 संदिग्ध आतंकी संगठनों से जुड़े, ATS ने किया खुलासा
285 suspects in Jharkhand linked to terrorist organisations, ATS reveals

झारखंड में 285 संदिग्ध आतंकी संगठनों से जुड़े, ATS ने की निगरानी
झारखंड में एंटी टेररिस्ट स्क्वॉयड (ATS) की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में 285 ऐसे लोग हैं जो प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से जुड़े हुए हैं। इनमें वे आतंकी शामिल हैं जो पहले किसी घटना में शामिल रहे, जेल जा चुके हैं या जमानत पर बाहर आए हैं। ATS उनके नाम, पूरे पते, पिता का नाम और मोबाइल नंबर की जानकारी भी रखता है ताकि उनकी गतिविधियों पर सतत नजर रखी जा सके।
ATS की रिपोर्ट में शामिल आतंकी संगठन
रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड में जुड़े आतंकी संगठनों में इंडिया मुजाहिद्दीन, सिम्मी, लश्कर-ए-तैयबा, एक्यूआईएस, आइआइएस और अन्य शामिल हैं। यह जानकारी गिरफ्तारी और पूछताछ के आधार पर जुटाई गई है।
जिलेवार आतंकी सक्रियता
सबसे ज्यादा संदिग्ध पाकुड़ जिले में हैं, जहां 113 लोग आतंकी संगठनों से जुड़े हैं। राजधानी रांची में 49, जबकि बोकारो, खूंटी, लातेहार, चतरा और गोड्डा में कम संख्या में सक्रिय सदस्य पाए गए हैं।
प्रमुख आतंकी संगठनों का प्रभाव क्षेत्र
पीएलएफआई का प्रभाव पाकुड़ और साहिबगंज में व्यापक है। एक्यूआईएस रांची, हजारीबाग, लोहरदगा और जमशेदपुर में सक्रिय है। सिम्मी से जुड़े संदिग्ध रांची, हजारीबाग, लोहरदगा और जमशेदपुर में हैं। आइएसआईएस का प्रभाव हजारीबाग, लोहरदगा, गढ़वा, गोड्डा और जमशेदपुर में दिख रहा है।
हालिया गिरफ्तारी: शमा परवीन
हाल ही में गुजरात ATS ने झारखंड के कोडरमा की रहने वाली 30 वर्षीय शमा परवीन को गिरफ्तार किया, जो अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट से जुड़ी है। शमा परवीन पर सोशल मीडिया के माध्यम से कट्टरपंथी विचारधारा फैलाने का आरोप है।