3 साल की उम्र में संतरा, चना के चखना के साथ 2 बोतल बीयर हर रोज..इसकी कमाई और खासियत जान दंग रह जाएंगे आप

At the age of 3, he tasted orange and gram and drank 2 bottles of beer every day.. You will be surprised to know the specialty.

अजब गजब। दुनिया के एक से बढ़कर एक कई रंग देखने को मिलती है। कुछ की खासियत ही इसी होती है जिसकी प्रसिद्धि दुनिया भर में फैल जाती है। ऐसा ही एक मामला देश दुनिया में प्रसिद्द सोनपुर मेले का है।

बिहार के प्रसिद्द सोनपुर मेले में दो करोड़ पांच लाख रुपए का मुर्रा नस्ल का भैंसा आया है। इसे बनारस से एक किसान रामजतन यादव लेकर पहुंचा है। भैंसा का नाम राजा है। इसकी उम्र महज तीन साल है। यह भैंसा मेले में लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और दूर दूर से लोग देखने पहुंच रहे हैं।

बियर पीने वाला भैंसा

ये राजा भैंसा रोज दो बोतल बीयर पीता है, लेकिन बिहार में शराबबंदी की वजह से उसे बीयर नहीं मिल रही। भैंसा के मालिक का कहना है कि बीयर न मिलने से भैंसे की चमक फीकी पड़ गई है। साथ ही वह थोड़ा सुस्त भी दिख रहा है।

भैंसा 2 करोड़ से जन्मे भैंस की कीमत 3 से 5 लाख

भैंसा के मालिक रामजतन ने बताया, ‘मेरे पास बनारस में भैंसों का खटाल है। 200 से अधिक भैंस है। यह भैंसा मुर्रा नस्ल का है। मुर्रा नस्ल का भैंसा हरियाणा और पंजाब में ज्यादा मिलता है।

इस साल पहली बार सोनपुर मेले में दो भैंस और एक भैंसा लेकर आए हैं। दोनों भैसें 24 लीटर और 20 लीटर दूध देती है। रामजतन के मुताबिक, ‘इनमें से एक भैंस की कीमत 5 लाख रुपए तो दूसरे की 3 लाख रुपए है।’

अनंत सिंह ने जताई इच्छा

मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह ने इस भैंसे के मालिक रामजतन यादव से वीडियो कॉल पर बातचीत की और राजा नामक भैंसा को देखा। अनंत सिंह ने कहा कि वो भैंसे को देखने जल्द आयेंगे।

बीयर नहीं मिलने पर भैंसा हुआ नाराज

रामजतन ने बताया, ‘यह खाने में संतरा, गेहूं, मसूर और चने का दाना खाता है। साथ ही रोजाना इसको दो बोतल बीयर भी चाहिए। बीयर पीने से थकावट दूर और चेहरे पर चमक आती है। बिहार में इसे बीयर मिल नहीं पा रहा है। जिसकी वजह से उसका तबीयत बिगड़ गई है। उसका चेहरा डाउन हो रहा है।’

मालिक के मुताबिक, इस भैंसा से जिस भैंस का गर्भधारण कराया जाएगा तो उसका बच्चा भी इसी नस्ल का और हट्टा-कट्टा होगा। अगर कोई भैंस पैदा होती है तो वह 15-20 लीटर दूध भी दे सकेगी।

Related Articles