आकलन परीक्षा मामला: JAC की साइट खुल नहीं रही,पारा शिक्षक आवेदन भरने के लिए होते रहे परेशान…तिथि बढ़ाए जाने की मांग

रांची पारा शिक्षक (सहायक अध्यापक) के आकलन परीक्षा की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर घोषित है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जैक द्वारा अभी तक तिथि बढ़ाए जाने की कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं हुई है। ऐसे में पारा शिक्षक पसोपेश में हैं। आवेदन पत्र ऑनलाइन के माध्यम से अप्लाई किए जाने हैं परंतु जैक द्वारा आवेदन पत्र से संबंधित साइट खुल ही नहीं रही ऐसे में आज दिनभर पारा शिक्षक परेशान होते नजर आए। पारा शिक्षकों द्वारा जिला शिक्षा कार्यालय से संपर्क करने की कोशिश की परंतु इस संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी प्राप्त नहीं हुई।

HPBL को प्राप्त जानकारी के अनुसार कई जिलों में प्रमाण पत्र की जांच भी पूरी नहीं हो पाई है। ऐसे में पारा शिक्षक असमंजस की स्थिति में है कि आखिरकार वह आकलन परीक्षा के आवेदन पत्र कैसे भर पाएंगे? आपको बता दें कि आकलन परीक्षा राज्यभर के पारा शिक्षक के लिए अनिवार्य है तभी उनके मानदेय में बढ़ोतरी संभव है। ऐसे में आवेदन की साइट नही खुलने से काफी परेशान हैं।
अंतिम तिथि बढ़ाए जाने की लेकर लगाई गुहार
राज्यभर के पारा शिक्षक जैक द्वारा आयोजित आकलन परीक्षा के अंतिम तिथि बढ़ाए जाने को लेकर गुहार लगाई। झारखंड सहायक अध्यापक ( पारा शिक्षक) आकलन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने हेतु स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग और जैक सचिव को मेल कर दिया गया है।उन्होंने कहा की दुर्गा पूजा के कारण कई दिनों तक कार्यालय अवकाश एवं बैंक की छुट्टियों के माहौल में आवेदन भर पाने में काफी परेशानी हो रही थी। इसलिए जैक को अंतिम तिथि बढ़ा दिए जाने चाहिए।