आकलन सफल सह प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ की बैठक 14 नवम्बर को, शामिल होंगे राज्य भर के सहायक अध्यापक

रांची । झारखण्ड के आकलन सफल एवं प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ के बैनर तले सहायक अध्यापको का एक आवश्यक बैठक दिनांक 14/11/23 दिन मंगलवार को रांची के मोरहाबादी मैदान मे आयोजित की गई है। इस बात की जानकारी आकलन सफल सह प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी धीरज कुमार मिश्रा ने देते हुए बताया कि रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी।

इन बिंदु पर होगी चर्चा

बैठक का मुख्य उदेश्य

आकलन सफल सह प्रशिक्षित सहायक अध्यापक को वेतनमान की प्राप्ति,

आकलन सफल अध्यापको का 10%मानदेय बढ़ोतरी,

शहरी क्षेत्र में मेडिकल छुट्टी, एवं 4%इंक्रिमेंट,

NC मुद्दा,

छतरपुर नोडीहा के सहायक अध्यापको की सेवा समाप्ति,

आकलन परीक्षा मे 2 से 3 नंबर से असफल अध्यापको का मुद्दा सहित अन्य मुद्दों पर सरकार के सहायक अध्यापको के प्रति उदासीन एवं अड़ियल रवैए के कारण सरकार से मांग पूरा करवाने को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति एवं आंदोलन की रूप रेखा पर चर्चा करना है।

श्री मिश्रा ने झारखंड के राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित 14 नवंबर को बैठक में राज्य के तमाम आकलन सफल सह प्रशिक्षित सहायक अध्यापक एवं अध्यापिकाओ , छतरपुर नोडीहा प्रखंड के सेवा समाप्त होने वाले सहायक अध्यापक को बैठक मे शामिल होने की अपील किया है |

Related Articles