विधानसभा का बजट सत्र: 60-40 नाय चलतौ’ लिखा टी शर्ट पहनकर भाजपा विधायकों ने किया विरोध प्रदर्शन…

रांची: विधानसभा की कार्यवाही शुरू, कार्यवाही शुरू होते ही खतीयानी जोहार के नारे लगाने लगे भाजपा विधायक. वेल में पहुंचे भाजपा विधायक. मुख्य विपक्षी दल भाजपा के विधायक गेरुआ रंग के टी- शर्ट पहनकर सदन पहुंचे. सभी के टी-शर्ट पर 60/40 और नाय चलतो प्रिंट है. निर्दलीय विधायक अमित यादव टी-शर्ट पहने हैं।

भाजपा विधायकों ने कहा कि सरकार की मंशा नियोजन नीति को दूर करने की है ही नहीं । सरकार चाहती है कि युवा दर-दर भटकते रहे।

सदन के भीतर भी विपक्ष का हंगामा

सदन शुरू होते ही भाजपा के विधायक 60:40 नाय चलतो का स्लोगन लिखा टी-शर्ट पहने वेल तक पहुंच गए। सीपी सिंह सहित अन्य विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष की ओर से बार-बार समझाने के बाद भी वे नहीं मान रहे थे। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा भी कि रोज-रोज आपका हंगामा नहीं चलेगा। एकाध सवाल का बोहनी हमको भी करने दीजिए। स्पीकर हंगामे के बीच सदन में विधायकों के सवाल ले रहे थे। विधायक स्टीफन मरांडी ने सदन में डिग्री कॉलेज बिल्डिंग हैंड ओवर करने का मामला उठाया। जिस पर प्रभारी मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि महेशपुर में डिग्री कॉलेज बन कर तैयार है। जल्द ही इस पर हैंडओवर का काम पूरा कर लिया जाएगा। वहीं विधायक विनोद सिंह ने कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की कमी के मामले को उठाया। इसके जवाब में कहा कि नियुक्ति जल्द कर दी जाएगी।

Related Articles