Women Footballers: भारतीय फुटबॉल से जुडी एक बड़ी खबर है। महिला फुटबॉलरों के साथ मारपीट हुई है। अखिल भारतीय भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) विवादों में घिर गया है। हिमाचल प्रदेश की दो महिला फुटबॉलरों ने अधिकारी दीपक शर्मा पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। दोनों खिलाड़ियों का आरोप है कि दीपक शर्मा ने नशे की हालत में कमरे में आकर उनके साथ मारपीट की।

गोवा पुलिस ने दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि दीपक शर्मा फिलहाल हिमाचल फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव हैं। साथ ही दीपक इस समय AIFF की कार्यकारी समिति के सदस्य भी हैं. दोनों महिला खिलाड़ियों के मुताबिक जब दीपक शर्मा कमरे में आए और मारपीट की, तब वो शराब के नशे में थे. दोनों खिलाड़ियों ने इस घटना की शिकायत अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ से भी की।

आरोप लगाने वाली दोनों खिलाड़ी गोवा में जारी इंडियन वूमेन्स लीग-2 में खाद एफसी टीम के लिए खेल रही हैं। खाद एफसी हिमाचल प्रदेश की ही टीम है. हालांकि दीपक शर्मा ने इन आरोपों को निराधार बताया है। इधर आरोपी का कहना है कि ‘यह सब निराधार है. कोई उन्हें भड़काने और इसे बिना बात का मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहा है. वे रात 11 बजे के आसपास बाहर से अंडे लेकर आई थीं. मैंने बस समय को लेकर उन्हें डांटा था. यह एक छोटा सा मुद्दा था. यह 28 मार्च की शाम को हुआ था. जब यह घटना घटी तो मेरी पत्नी भी मेरे साथ थी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...