ASI की मौत : पुलिस पार्टी के साथ छापेमारी में जा रहे ASI की गाड़ी की ट्रक से भीषण टक्कर, पांच जवान घायल, ASI की मौत

सीवान। सड़क हादसे में दारोगा की मौत हो गयी। घटना सीवान हुसैनगंज थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है। ASI का नाम भुनेश्वर सिंह हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब ASI पुलिस पार्टी के साथ शराब मामले के वारंटी को पकड़ने गये थे। उसी दौरान बालू लदे ट्रक से पुलिस की गाड़ी की टक्कर हो गीय। घटना में ASI की मौत हो गयी, वहीं पांच पुलिसकर्मी घायल हो गये। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक हुसैनगंज थाना में तैनात एएसआई भुनेश्वर सिंह पुलिस पार्टी के साथ मैरवा में वारंटी को पकड़ने निकले थे। इसी दौरान मैरवा सीवान मुख्य मार्ग के मछरिया मोड़ पर सड़क के किनारे खड़े बालू से लदे ट्रक में पुलिस की गाड़ी ने टक्कर मार दी। घटना में 5 पुलिसकर्मी जख्मी हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां एएसआई को मृत घोषित कर दिया गया।
घटना की सूचना एसआई भुनेश्वर सिंह के परिजनों को दी गई जिसके बाद उनकी पत्नी और बेटी सदर अस्पताल पहुंचे और दहाड़ मार कर रोने लगे। बता दें कि भुनेश्वर सिंह उत्तर प्रदेश के चंदौली जिला अंतर्गत सकलडीहा थाना क्षेत्र के बिशुनपूरा गांव निवासी राम नगीना सिंह के 49 वर्षीय पुत्र थे। वर्तमान में हुसैनगंज थाना में एएसआई के पद पर तैनात थे। हालांकि बताया जा रहा कि पुलिस की जीप का अचानक ब्रेक फेल हो गया। इसके कारण सड़क के किनारे खड़े ट्रक में टक्कर हो गई।