रांची। एशिया कप के फाइनल में भारत का मुकाबला अब श्रीलंका से होगा। रोमांच से भरे सुपर 4 के मैच में मौजूदा चैंपियन श्रीलंका ने पाकिस्तान को हरा दिया। हालांकि इस मैच में पाकिस्तान आखिरी वक्त में जीत के करीब पहुंच गया था, लेकिन श्रीलंका ने आखिरी गेंद पर दो रन बनाकर मैच जीत लिया और भारत के साथ फाइनल में खेलने का अपना टिकट पक्का कर लिया। भारत और श्रीलंका के बीच 17 को फाइनल मैच खेला जायेगा।

मैच में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया. बारिश से बाधित इस 42 ओवर के मैच में टीम ने 7 विकेट गंवाकर 252 रनों का स्कोर बनाया। जवाबी पारी खेलने उतरी श्रीलंका के लिए यै मैच काफी उतार चढ़ाव वाला रहा। एक वक्त काफी मजबूत स्थिति में श्रीलंका की टीम दिख रही थी, लेकिन आखिरी के तीन ओवरों में श्रीलंका के हाथों से मैच फिसलता दिखा। लेकिन आखिरी गेंद पर दो रन बनाकर श्रीलंका ने जीत दर्ज कर ली। आखिरी ओवर में श्रीलंका को जीत के लिए 8 रन बनाने थे। जबकि सुपर ओवर के लिए 7 रन चाहिये थे।

श्रीलंका को आखिरी तीन गेंद पर छह रन की जरूरत थी, लेकिन तीसरी गेंद पर जमान खान ने पथरिना को आउट कर दिया। आखिरी 2 गेंद में जीत केलिए अब 6 रन चाहिये थे, पांचवे गेंद पर अशलंका ने थर्डमैन के पास से एक चौका मार दिया। आखिरी गेंद में 2 रन की जरूरत थी, जिसे आसानी से श्रीलंकन बल्लेबाज ने बना लिया। इससे पहले 77 रन पर पथुम निसांका का विकेट गंवाने के बाद कुसल मेंडिस ने सदीरा समरविक्रमा के साथ पारी आगे बढ़ाई। दोनों ने टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। मेंडिस ने अपनी फिफ्टी पूरी की और टीम का स्कोर 150 रन के पार भी पहंच गया। 30वें ओवर में दोनों के बीच सेंचुरी पार्टनरशिप हुई। इसी ओवर में समरविक्रमा 48 रन बनाकर आउट हो गए और दोनों के बीच साझेदारी टूटी। दोनों ने 98 गेंद पर 100 रन की पार्टनरशिप हुई।

252 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका को कुसल परेरा ने अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने 4 चौके लगाए, लेकिन 17 रन बनाकर रन आउट हो गए। नंबर-3 पर उतरे कुसल मेंडिस ने पथुम निसांका के साथ टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचाया। दोनों में 57 रन की पार्टनरशिप हुई। निसांका 29 रन बनाकर शादाब खान का शिकार हुए और दोनों के बीच पार्टनरशिप टूटी।

इससे पहले पाकिस्तान के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 73 गेंदों पर 86 रनों की तूफानी पारी खेली. जबकि ओपनर अब्दुल्ला शफीक ने 52 और इफ्तिखार अहमद ने 47 रन बनाए. रिजवान और इफ्तिखार ने छठे विकेट के लिए 78 गेंदों पर 108 रनों की पार्टनरशिप की. श्रीलंका के लिए मथीसा पथिराना ने 3 विकेट लिए. प्रमोद मदुशन, महीश तीक्ष्णा और डुनिथ वेलालगे को 1-1 सफलता मिली. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद ने 108 रन की पार्टनरशिप की। दोनों ने वनडे एशिया कप में पाकिस्तान के लिए छठे विकेट पर सबसे बड़ी पार्टनरशिप की रिकॉर्ड बनाया। दोनों ने फवाद आलम और सोहेल तनवीर का रिकॉर्ड तोड़ा। जिन्होंने 2008 में हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ छठे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की थी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...