दुबई: एशिया कप 2022 के सुपर 4 मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 101 रनों के बड़े अंतर से रौंद दिया। हालांकि इस मैच का नतीजा फाइनल के समीकरण पर कोई प्रभाव नही डालेगा, क्योंकि दोनों ही टीम अपने पहले दो मैच हारकर इस रेस से बाहर हो चुकी है। इस मैच की सबसे सकारात्मक बात ये रही कि लंबे अरसे के बाद विराट कोहली ने सैकड़ा जमाया। वही भुवनेश्वर कुमार ने ‘पंजा’ खोला। विराट ने अपने चिर परिचित अंदाज़ में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 61 गेंदों में 122 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपने इस पारी में 12 चौके और 6 छक्के लगाए।

1020 दिन का सूखा खत्म

लगभग 3 साल और 83 पारियों के बाद विराट ने शतक लगाया है। यह उनका टी-20आई में पहला शतक है। इस शतक की सहायता से भारत ने अफगान टीम के सामने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 212 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। कोहली के नाम अब 71 अंतरास्ट्रीय शतक हो गए हैं और वे संयुक्त रूप से रिकी पोंटिंग के साथ सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए है। उन्होंने अंतिम शतक बांग्लादेश के खिलाफ 2019 में डे-नाईट टेस्ट मैच में लगाया था।

ओपेनिंग हुई लाजवाब

आज के मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया। उनकी जगह केएल राहुल को ये जिम्मेदारी सौंपी गई। पहले बैटिंग को उतरी भारतीय टीम शुरू से ही अफगानिस्तान के बोलर्स पर हावी रहे। ओपेनिंग करने उतरे कोहली और राहुल ने जम कर रन बटोरे। राहुल ने मात्र 41 गेंदों में 62 रनों की तेज़तर्रार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 बड़े छक्के लगाए। कोहली और राहुल ने पहले विकेट के लिए मात्र 12.4 ओवर में 119 रनों की साझेदारी की और एक बड़े टोटल की नीब रखी। उसके बाद उतरे सूर्या ने अपनी पारी की पहली ही गेंद पर छक्का लगाया परंतु अगली गेंद पर पेवेलियन लौट गए। कोहली के साथ अंत तक ऋषभ पंत नाबाद लौटे जिन्होंने 16 बॉल में 3 चौके की सहायता से 20 रन बनाए। कोहली को उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।

भुवी की चमक लौटी

पिछले 2 मैच में 19 वे ओवर में रन लुटाकर भारत के पक्ष से मैच निकलने के लिए आलोचना सुनने वाले भुवनेश्वर कुमार आज अपनी रंगत में नज़र आये। उन्होंने मैच में 4 ओवर में 1 मेडन फेककर 4 रन दिए और 5 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई। उनकी स्विंग होती गेंदों का अफगानिस्तान के बल्लेबाजों के पास कोई जबाब नही था। उनकी इस बॉलिंग की वजह से आधी अफगानिस्तान की टीम पॉवरप्ले के 6 ओवरों में ही वापस लौट गई थी। पर अन्ततः टीम ने पूरे 20 ओवर खेल कर 8 विकेट खोकर 111 रन बनाने में सफल रहा।

मैच का नतीजा टूर्नामेंट पर जरूर कोई असर नही रखा हो परंतु कोहली और भुवी की चमक से आने वाले मैचों में विपक्षी टीमो के लिए जरूर सिरदर्द बढ़ने वाला है। ये भारत के नज़रिए से काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि अभी कुछ दिनों में उसे ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के साथ 3-3 मैचों की टी-20आई सृंखला खेलनी है और उसके तुरत बाद विश्व कप भी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...