ASI निलंबित : श्रावणी मेला ड्यूटी से फरार एएसआई को SP ने किया निलंबित

रांची : श्रावणी मेला ड्यूटी से फरार एएसआई विजित कुमार को दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने निलंबित कर दिया है. आईआरबी-8 के डीएसपी रणवीर सिंह के रिपोर्ट पर एसपी अंबर लकड़ा ने यह कार्रवाई की है. प्रतिनियुक्ति पर तैनात डीएसपी रणवीर सिह फिलहाल श्रावणी मेला बासुकीनाथ में मंदिर ओपी प्रभारी है.

एएसआई विजित कुमार दुमका जिला बल के कर्मी है, मेला ड्यूटी में काली मंदिर प्रवेश द्वार पर ड्यूटी लगाई गई है. 18-21 जुलाई अपने ड्यूटी से अनुपस्थित मिले. 21 जुलाई को फोन पर पूछने पर बताया कि 10 मिनट में पहुंच रहे है. तीन घंटा बाद भी वापस नही लौटे. बिना सूचना के श्रावणी मेला ड्यूटी से फरार रहने के कारण एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया. इसके बाद आरोपी एएसआई को निलंबित कर दिया. शनिवार को इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है.

Related Articles