ASI ने सर्विस पिस्टल से खुद को मार ली गोली, पुलिस विभाग पर ही परिजनों ने लगाया आरोप, आला अफसर पहुंचे मौके पर..

ASI shot himself with his service pistol, family members blamed the police department, top officials reached the spot..

ASI News: ASI ने अपने सर्विस पिस्टल से खुद की जान ले ली। घटना के बाद पुलिस महकमे में लोग सकते में है। ASI का नाम नीरज कुमार बताया जा रहा है । घटना की सूचना पर तत्काल आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। घटना की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है। मृतक एएसआई नीरज कुमार की पोस्टिंग मुफस्सिल थाने में बताई जा रही है।

मामला बिहार के गया का है, जहां पुलिस लाइन के करीब किराये के मकान में उन्होंने गोली मारकर अपनी जान ले ली। घटना के पीछे परिवारिक चिंता की भी आशंका जतायी जा रहा है। जबकि परिवार का दावा है कि वो काम की वजह से बहुत तनाव में रहते थे। काम के प्रेशर की वजह से ही उन्होंने ये कदम उठाया।

परिजनों के मुताबिक नीरज लखीसराय के सूर्यगढ़ा के रहने वाले थे। 45 दिनों की छुट्टी के बाद वह अपने गांव से 2 दिन पहले ही लौटे थे. गुरुवार की सुबह में यह घटना सामने आई है। पुलिस लाइन के पास ही आवास स्थान पर अपने सर्विस रिवॉल्वर से उन्होंने खुद को गोली मार ली। पुलिस इस मामले में अब जांच कर रही है।

परिजनों का आरोप है कि एएसआई नीरज पढ़ने-लिखने में कमजोर था। उसका एक हाथ भी नहीं उठता था। इलाज के लिए घर गया हुआ था। उसने कई बार अपने अधिकारों से भी अपनी समस्या बताई लेकिन इसके बावजूद थाने से एक बार में 40 केस दे दिए जाते थे। विभागीय कार्यों को लेकर वह तनाव में था, वो परिजनों से भी इस संदर्भ में बातें की थी।

Related Articles