बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक नक्सली हमला हुआ है। हमले में एक जवान शहीद हो गया है। जवान का नाम विजय यादव है, जो छत्तीसगढ़ के CAF बटालियन में पोस्टेड था। CAF में असिस्टेंट प्लाटून कमांडर (ASI) विजय यादव रोड सिक्यूरिटी में लगे हुए थे, उसी दौरान IED ब्लास्ट कर दिया गया। हमले में विजय यादव मौके पर ही शहीद हो गये। बलिदानी जवान उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के राजपुर गांव का निवासी है।

ये नक्सली मिरतुर थानाक्षेत्र में हुई है। बताया जा रहा है कि आइईडी ब्लाबस्टस एटेपाल कैंप से एक किमी की दूरी पर टेकरी में हुआ। शहीद जवान के पार्थिव शरीर को भैरमगढ़ थाने में गार्ड आफ आनर दिया जाएगा। । मिली जानकारी के अनुसार जवान सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा देने के लिए तीमेनार कैंप से निकले थे। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने इस घटना की जानकारी दी है।

इधर घटना के बाद मौके पर एक्स्ट्रा फोर्स भेजी गयी और सर्च आपरेशन चलाया गया। आपको बता दें कि नक्सल इलाकों में इन दिनों रोड निर्माण का कार्य चल रहा है। सड़क निर्माण की वजह से नक्सली बौखलाये हुए हैं, जिसकी वजह से ही आये दिन इस तरह की वारदात होती रहती है।

HPBL Desk

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...