महिला दारोगा को ASI ने घर में घुसकर पहले ब्लू फिल्म दिखाया, फिर करने लगा रेप की कोशिश, FIR के बाद दारोगा गिरफ्तार
ASI entered the house and first showed a blue film to the woman inspector, then tried to rape her, the inspector was arrested after FIR

Lady ASI Rape News : महिला दारोगा को ब्लू फिल्म दिखाने लगा, फिर रेप की कोशिश की। महिला एएसआई की शिकायत पर आरोपी दारोगा को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला यूपी के मथुरा जिले के मगोर्रा थाने का है। जहां पुलिस उपनिरीक्षक (दारोगा) के खिलाफ कथित तौर पर एक महिला उपनिरीक्षक के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपी दारोगा को गिरफ्तार कर लिया गया है। शिकायत के मुताबिक मगोर्रा थाने के दारोगा मोहित राणा, महिला दारोगा के कमरे में घुस गये और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे। पुलिस के मुताबिक, जब महिला दारोगा ने विरोध किया तो वह जबरदस्ती करने पर उतारू हो गया।
महिला दारोगा ने आरोपी को धक्का देकर किसी तरह इज्जत बचाई। महिला दारोगा ने अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि उक्त दारोगा ने पहले उसे अपने मोबाइल में ‘सेव’ अश्लील फिल्म एवं दृश्य दिखाने का भी प्रयास किया और मना करने पर भी नहीं माना।
इस मामले को लेकर मोहित राणा को जब थाने बुलाकर पूछताछ करने की कोशिश की गई, तो उसने पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भागने का प्रयास किया। उसने अपनी ‘स्मार्ट वॉच’ और मोबाइल फोन को फेंककर अश्लील फिल्म, फोटो आदि नष्ट करने का भी प्रयास किया। पुलिस ने आरोपी दारोगा को गिरफ्तार कर लिया है।