धनबाद। ASI को रिश्वत लेते ACB ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ASI का नाम सत्येंद्र कुमार है, जो केस डायरी मैनेज करने के नाम पर रिश्वत ले रहा था। जानकारी के मुताबिक रिश्वत लेते पकड़ाया ASI महिला थाना में पदस्थ है। जानकारी के मुताबिक ASI केस डायरी मैनेज करने करने मामले में सुधीर साव नाम के शख्स से 5 हजार की डिमांड कर रहा था, बाद में 4 हजार रुपये में बात तय हुई। आज 4 हजार रिश्वत लेते ASI को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के मातबिक सुधीर साव नाम के शख्स का परिवारिक विवाद चल रहा था। मामले को लेकर पत्नी ने महिला थाने में अपने पति सुधीर साव के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। उस मामले को मैनेजर करने के एवज में ASI रिश्वत की मांग कर रहा था। रिश्वत नहीं देने पर तरह तरह की बातें ASI की तरफ से की जा रही थी। जिसके बाद परेशान होकर सुधीर साव ने इसकी शिकायत एसीबी से कर दी।

एसीबी ने इस प्रकरण की जांच की, तो मामला सही पाया गया, जिसके बाद एएसआई को रंगे हाथों गिरफ्तार करने की तैयारी ACB ने की। एएसआई ने धनबाद सदर अस्पताल में पीड़ित सुधीर साव को रिश्वत की राशि लेकर बुलाया। जैसे ही पीड़ित ने पैसे एएसआई को दिये, आसपास मौजूद एसीबी की टीम ने घेराबंदी कर एएसआई को पकड़ लिया। घूस के एवज में लिये गये 4000 रुपये भी बरामद कर लिये गये हैं। एसीबी की टीम आरोपी से पुछताछ कर रही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...