सरकारी शिक्षिका की रासलीला: BPSC टीचर बनते ही 19 साल के आशिक संग हुई फरार, पति के पास छोड़ गयी अपने दो बच्चे

Rasleela of a government teacher: As soon as she became a BPSC teacher, she ran away with her 19-year-old lover, leaving her two children with her husband

Teacher Love Affair : बीबी को बीएड कराया, तैयारी कराई…फिर शिक्षिका बनते ही बीबी अपने आशिक के साथ फुर्रर हो गयी। अब परेशान पति ने इस मामले में पुलिस से गुहार लगायी है। दरअसल मामला बिहार के पूर्णिया का है। जहां बीपीएससी टीचर बनते ही 36 साल की शिक्षिका अपने 19 साल के प्रेमी के साथ फरार हो गयी। शिक्षिका के दो छोटे बच्चे हैं, जो वो छोड़कर प्रेमी के साथ भागी है।

 

पुलिस को दर्ज करायी शिकायत में पति रंजन कुमाण राणा ने कहा है कि उसकी शादी लक्ष्मी कुमारी से 13 साल पहले हुई थी। लक्ष्मी पढ़ने में अच्छी थी, इस वजह से उसे उसे बीएड कराया, फिर टेट पास कराया। बीपीएससी की टीआरई-2 में वो शिक्षिका बन गयी। लक्ष्मी अररिया में ही किराये के मकान में रहने लगी। इस दौरान लक्ष्मी का चक्कर अपने पड़ोसी सुनील राम से चलने लगा।

 

सुनील के रिश्ते की जानकारी जब उसके परिवार को हुई, तो घरवालों ने उसे गांव भेज दिया। लेकिन वो कुछ दिन में ही वापस लौट आया और फिर शिक्षिका को लेकर फरार हो गया। लक्ष्मी अचानक लापता हुई तो मकान मालिक ने उसके पति को सूचना दी। घबराए रंजन ने अररिया पहुंचकर स्कूल में पूछताछ की, जहां पता चला कि उसकी पत्नी बिना किसी सूचना के गायब है।

 

जब उसने सुनील के परिवार से बात की, तो उन्होंने उल्टा लक्ष्मी पर ही उनके बेटे को बहलाकर भगाने का आरोप लगाया। रंजन ने बौसी थाने में अपनी पत्नी, सुनील राम, उसके पिता भरत राम और भाई अनिल राम के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही फरार शिक्षिका और उसके प्रेमी का पता लगाने की कोशिश कर रही teacher love है।

Related Articles