महाकुंभ की ड्यूटी खत्म होते ही झूम उठे पुलिसकर्मी, 10 हजार बोनस और 7 दिन की छुट्टी पर कविता में छलकी खुशी!”

144 साल बाद आया महाकुंभ 26 फरवरी को समाप्त हो गया। जहां कुछ दिन पहले तक लाखों श्रद्धालुओं की भीड़, रौनक और चकाचौंध थी, अब वहां सन्नाटा पसरा हुआ है। इस महाकुंभ के दौरान लाखों भक्तों की सुरक्षा और सुविधा के लिए हजारों पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। अब जब यह ऐतिहासिक आयोजन संपन्न हो गया है, तो ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इसी खुशी को व्यक्त करने के लिए एक अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी अपनी छुट्टियों और बोनस पर कविता गाकर झूमते नजर आ रहे हैं।

वीडियो में झलकी पुलिसकर्मियों की खुशी

वायरल वीडियो में उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत धर्मराज उपाध्याय अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ दिख रहे हैं। धर्मराज, जो एक पुलिसकर्मी होने के साथ-साथ एक कवि भी हैं, अपनी कविता के माध्यम से महाकुंभ ड्यूटी के अनुभव और समापन के बाद मिलने वाले इनाम पर खुशी जाहिर कर रहे हैं।

वीडियो में धर्मराज अपनी कविता सुनाते हुए कहते हैं:
“कुंभ की ड्यूटी में हमें ट्रीटमेंट ये खास मिला है,
काम हमारा अच्छा था, ऐसे हमें आभास मिला है।
कुंभ की ड्यूटी खत्म, बहुत हम खुश हुए क्योंकि,
10 हजार बोनस और 7 दिवस अवकाश मिला है!”

इस कविता को सुनते ही वहां मौजूद सभी पुलिसकर्मी जोर-जोर से हंसने लगते हैं और खुशी जाहिर करते हैं।

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कई यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा, “मैं खुद महाकुंभ में गया था और यूपी पुलिस के जवानों को बेहद संयम और अनुशासन के साथ अपनी ड्यूटी करते देखा। उनके चेहरे पर कभी थकान नहीं दिखी।”

https://twitter.com/ocjain4/status/1895719366337183882

वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “धन्य हैं ऐसे पुलिसकर्मी जो 45 दिनों तक दिन-रात सेवा में लगे रहे और अब जब इनाम मिला तो उनकी खुशी देखने लायक है।”

पुलिसकर्मियों को मिला इनाम

महाकुंभ ड्यूटी के सफल समापन के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने वहां तैनात पुलिसकर्मियों के लिए ₹10,000 का बोनस और 7 दिन की छुट्टी देने का ऐलान किया है। इस इनाम से पुलिसकर्मियों की मेहनत को सराहा गया है और उनके चेहरे पर खुशी देखने लायक है।

महाकुंभ ड्यूटी: कठिन पर गर्व से भरी जिम्मेदारी

महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है, जहां लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन आते हैं। इतने बड़े मेले में पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी आसान नहीं होती, लेकिन उन्होंने इसे बखूबी निभाया। अब जब ड्यूटी खत्म हो चुकी है, तो पुलिसकर्मियों का जश्न मनाना लाजिमी है।

यूपी पुलिस का यह वायरल वीडियो इस बात का प्रमाण है कि जब कठिन परिश्रम का उचित सम्मान मिलता है, तो खुशी अपने आप छलक उठती है!

Related Articles