उत्तर प्रदेश। मिर्जापुर में फर्जी आईपीएस बनकर अधिकारियों को धमकानेवाले युवक को मिर्जापुर जिले का फर्जी पुलिस अधीक्षक बनना महंगा पड़ गया। जानकारी होने पर शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार की सुबह पुलिस लाइन के पास से गिरफ्तार कर लिया।

युवक ने कुछ दिन पहले उसने पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर बनकर कानपुर के एसीपी-डीसीपी के बाद जार्ज मऊ थानाध्यक्ष को फोन कर बताया कि उनके रिश्तेदार का तीन लाख रुपये दिलवाया जाए। मामले में कानपुर पुलिस ने पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर के पीआरओ के नंबर पर संपर्क कर मामले में जानकारी करनी चाही तो भेद खुल गया। पुलिस जानकारी कर आरोपी के घर जाकर छानबीन की। वहां पर वह नहीं मिला। पुलिस सर्विलांस से पता चला कि आरोपी मिर्जापुर में किसी मामले में आया है। जिसके बाद उसे पुलिस लाइन से गिरफ्तर कर लिया।

युवक का नाम आलोक तिवारी है और वह यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। वह आईएएस व आईपीएस तो नहीं बन सका तो उसने फर्जी तरीके से ही करनामे करने लगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...