दरभंगा। मुन्नाभाई बने एक शिक्षक को CID की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि शिक्षक दूसरे के बदले परीक्षा दे रहा था। हालांकि ये मामला तीन साल पुला है, जहां SCCL की परीक्षा में शिक्षक किसी दूसरे अभ्यर्थी के नाम पर परीक्षा दे रहा था। शिक्षक का नाम शैलेष कुमार है। तेलंगाना से आई सीआईडी टीम ने दरभंगा के बिरौल थाना क्षेत्र के एक शिक्षक को दूसरे के बदले परीक्षा देने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

शैलेश कुमार बिरौल बाजार के एक निजी स्कूल में पढ़ाने का काम करता है। मधुबनी के रहने वाले शिक्षक पर तेलंगाना में कांड संख्या 84/2020 पर प्राथमिकी दर्ज है। जिसकी जांच सीआईडी आरओ वारगंज तेलंगाना की ओर से की जा रही है। गिरफ्तार युवक कोर्ट में प्रस्तुत कर शिक्षक को तेलंगाना से पहुंचे सीआईडी के अधिकारी अपने साथ ले गयी है।

आरोप है कि तेलंगाना में 1 मार्च 2020 को आयोजित एससीसीएल की परीक्षा में अवैध तरीके से शामिल हुआ। यहां वो किसी दूसरे परीक्षार्थी की जगह गलत तरीके से परीक्षा दिया था। जिसको लेकर तेलंगाना में शिक्षक के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज हुई थी। इसके बाद सीआईडी के इंस्पेक्टर जी सुकरेड्डी के नेतृत्व चार सदस्यीय टीम दरभंगा जिला के बिरौल पहुंची। जिसके बाद स्थानीय पुलिस की सहयोग से सुपौल के शिवनगर घाट स्थित एक निजी स्कूल में कार्यरत शिक्षक शैलेश कुमार यादव को गिरफ्तार किया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...