आर्मी जवान हनी ट्रैप का शिकार: Shaadi.Com पर दोस्ती कर खींच ली न्यूड फोटो, फिर ब्लैकमेल कर महिला ने ठगे 20 लाख कैश व 2 फ्लैट, SSP से लगायी जवान ने गुहार
मेरठ। आर्मी का एक जवान के हनी ट्रैप (Honey Trap) का शिकार हो गया है। हनी ट्रैप का शिकार जवान हुस्न के जाल में फंसकर लाखों रुपये गंवा बैठा। अब जवान छुट्टी लेकर इंसाफ के लिए पुलिस अधिकारियों के यहां गुहार लगा रहा है। दरअसल मेरठ के इंद्रप्रस्थ एस्टेट फेज वन के रहने वाले और लद्दाख नागा रेजीमेंट में लांसनायक भूपेन्द्र रावत (Bhupendra Rawat) ने शादी डॉट कॉम पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें देहरादून (Dehradun) की रहने वाली युवती भारती रावत ने प्रोफाइल मैच की।
लांस नायक ने इसके बाद वॉट्सऐप नंबर आदान-प्रदान होने पर वीडियो कॉल पर बातें होने लगी। तभी आरोपियों ने जवान की न्यूड फोटो क्लिक कर ली। जवान ने एसएसपी से मामले की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाले जवान थल सेना में लांस नायक के पद पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि पिता के कहने पर जवान ने shaadi.com की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर लिया। जिसके द्वारा जवान की दोस्ती भारती भंडारी नामक युवती से हुई। दोनों में बातें हुई और अफेयर हो गया।
जवान का आरोप है कि युवती और उसके घरवालों ने मिलकर उसके नग्न अवस्था में फोटो क्लिक कर लिए। इसके बाद आरोपी जवान को ब्लैकमेल करने लगे। जवान ने संबंधित थाने में तहरीर दी। लेकिन कार्रवाई नहीं की गई इसके बाद आज जवान ने एसएसपी ऑफिस में आकर घटना बताते हुए शिकायत करी है । जवान ने बताया की उक्त महिला उसके परिजनो ने उस पर शादी का दवाब भी बनाया। इसके बाद उसने महिला से शादी कर ली। लेकिन शादी के बाद भी महिला के घरवाले उसे ब्लैकमेल कर पैसे मांग रहे हैं।
बताया कि अब तक 20 लाख से ज्यादा रकम अपने ससुरालियों को दे चुका है। और सेलरी पर लोन लेकर लिए 35 गज के दो प्लाट देहरादून वाले भी ले लिए अब 50 लाख की ओर डिमांड कर रहे है न देने पर वो झूठा केस लगाने, फौज से नौकरी छुड़वाने, समाज में बदनाम करने की धमकी दे रहे है जिसका मेरे पास उनकी धमकियों का प्रूफ भी है।
लांस नायक भूपेंद्र रावत एसएसपी ऑफिस पहुंचा। पीड़ित ने बताया कि 10 अप्रैल 2019 को उसने अपनी ईमेल आईडी, फोन नंबर से घरवालों के कहने पर शादी डॉट कॉम पर अपना अकाउंट बनाया था। तभी उसके पास भारती भंडारी नामक एक महिला की फ्रैंड रिक्वेट आई। जिसे उसने एक्सेप्ट कर लिया। इसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी। बातचीत अफेयर में बदल गई। लांस नायक का आरोप है कि इस बातचीत का फायदा उठाकर महिला ने उसकी कुछ न्यूड वीडियो, फोटो ले लिए। बाद में उसे धमकाने लगी कि पैसे दो नहीं तो तुम्हारी ये वीडियो, फोटो वायरल कर देंगे।