सेना के जवान को पुलिस प्रोटेक्शन में रचानी पड़ी शादी, थाने में ही सजा मंडप, पुलिस वाले ही बने बाराती, जानें पूरा मामला

कानपुर । सेना के जवान को पुलिस प्रोटेक्शन में शादी रचानी पड़ी। परिजनों की नजरों से छुपकर सेना का जवान अपनी प्रेमिका को लेकर फरार तो हो गया, लेकिन पीछे पड़े रिश्तेदारों ने उसे भी खौफ से भर दिया। ऐसे में उसे चोरी छुपे कोर्ट मैरिज करना पड़ा, वहीं पुलिस थाने में शादी रचानी पड़ी। प्रेमी जोड़ा अपनी शादी का सर्टिफिकेट लेकर थाने पहुंचा और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई। पुलिस ने सुरक्षा का भरोसा दिया और दोनों के परिजनों को बातचीत के लिए थाने बुलाया।

झींझक कस्बा के कंचौसी रोड निवासी पवन पाल पुत्र श्रीपाल सेना में लांस नायक पद पर तैनात है। उनका पास के गांव चिता का पुरवा गांव निवासी प्रियंका पाल पुत्री सर्वेश कुमार से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने बीती 15 मई को कानपुर नगर में कोर्ट मैरिज की थी. इसके बाद दोनों पक्ष में विवाद खड़ा हो गया। जिले में एक प्रेमी जोड़े के प्रेम विवाह में पुलिस कर्मी बाराती बने।

मंगलपुर थाना परिसर स्थित मंदिर में दोनों की शादी कराई गई. युवक सेना में लांस नायक के पद पर तैनात है। उसका पास के गांव की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के परिजन उनके रिश्ते के खिलाफ थे। इस पर उन्होंने पुलिस-प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई थी. इसके बाद पुलिस ने दोनों की शादी करा दी।

प्रेमी और प्रेमिका दोनों के परिजन शुक्रवार को मंगलपुर थाने पहुंचे. काफी देर तक बातचीत के बाद दोनों पक्ष विवाह के लिए तैयार हो गए. इसके बाद थाना परिसर में ही स्थित शिव मंदिर में पुलिस और परिजनों की मौजूदगी में प्रेमी जोड़े का विवाह कराया गया. इस पूरे मामले में थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि लड़का-लड़की के कोर्ट मैरिज की जानकारी पर दोनों पक्ष थाने आए थे. इसके बाद आपसी रजामंदी के बाद दोनों पक्षों की मौजूदगी में प्रेमी जोड़े का विवाह मंदिर में करा दिया गया है. खुशी खुशी उन्हें यहा से विदा कर दिया गया है।

जेलर से महिला ने की 51 लाख की ठगी: रियलिटी शो में हुई थी मुलाकात, फिर फिर ऐसे फंसा लिया चंगुल में, FIR हुई दर्ज, महिला को लेकर चौकाने वाले खुलासे

Related Articles

close