सांसद विद्युत वरण महतो के पहल पर 1.43 लाख की मिली स्वीकृति, अब मलय के ईलाज में गरीबी नहीं बनेगा बाधक

जमशेदपुर । सांडरा पंचायत के मासड़ा ग्राम निवासी मलय महतो पीछले कई दिनों से एक गंभीर बिमारी से ग्रसित थे । परिजन मलय का ईलाज कराने में असमर्थ थे । जब स्थानीय युवा नेता तापस बारिक को इसकी खबर मिली तो उसने मलय महतो को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री सरोज महापात्र के 5000 की आर्थिक सहयोग से किसी तरह मेहेरवाई अस्पताल में एडमिट करा दिया।

एडमिट के तीन दिन पश्चात मलय के परिजनों ने जब ईलाज का बिल जमा कर ना सके तो डॉक्टरों ने उसका ईलाज रोक दिया और बकाया बिल भुगतान कर उसे घर ले जाने की बात कही। तब तापस ने उक्त घटना से सांसद प्रतिनिधि श्री कुमार गौरव पुष्टि को अवगत कराया । दुसरे दिन गौरव पुष्टि मलय के परिजनों को लेकर जमशेदपुर स्थित सांसद कार्यालय के साप्ताहिक जनता दरबार में सांसद श्री विद्युत वरण महतो से मुलाकात कर उक्त घटना की विस्तृत जानकारी दी तथा मलय के ईलाज में हर संभव मदद के लिए निवेदन किया।

साथ में युवा नेता तापस बारिक तथा चंदन सिट भी मौजूद थे। मामले को तत्काल गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए सांसद महोदय ने अस्पताल के प्रबंधन से दूरभाष पर बात कर मलय के ईलाज का बकाया बिल लगभग 20,000 रूपया माफ कराये और नियमित रूप से ईलाज जारी रखने को कहा तब तक जबतक सरकारी सहायता राशि का आधिकारिक स्वीकृति नहीं मिल जाती।

तत्पश्चात सांसद ने मलय को मुख्यमंत्री गंभीर बिमारी योजना का लाभ दिलाने के लिए सिविल सर्जन डॉ० माझी से बात की। इस दरमियान डॉ० माझी ने सांसद श्री महतो को आस्वस्त करते हुए कहा आवश्यक कागजातों के साथ आवेदन जमा करने पर अस्पताल को मुख्यमंत्री गंभीर बिमारी योजना के तहत सहायता राशि का स्वीकृतादेश जल्द से जल्द मुहैया करा दी जाएगी।

उसके दुसरे दिन गौरव पुष्टि ने संबंधित कार्यालय में जाकर ख़ुद सभी आवश्यक कागजातों को निर्गत कराकर जिला के सिविल सर्जन कार्यालय में आवेदन सहित जमा कराया। आवेदन जमा करने के चार दिन पश्चात मलय महतो की ईलाज के लिए राज्य सरकार ने 1,43,200 रूपये की स्वीकृति प्रदान कर दी।
स्वीकृतादेश पाकर मलय के परिजनों ने सांसद के प्रति आभार प्रकट किया है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story