कोटा। कोटा में आत्महत्या का मामला थम नहीं रहा है। अब एक और छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। दो सप्ताह में यह आत्महत्या की दूसरी घटना है और पिछले दो महीने में 8वीं आत्महत्या है। इस साल में आत्महत्या की यह 26वीं घटना है। छात्रा, कोटा के विज्ञान नगर इलाके में रहती थी और उत्तर प्रदेश के महू कस्बे की रहने वाली थी। लड़की ने पॉइजन लिया है, बाकी पोस्टमार्टम के बाद ही साफ हो पाएगा।

पिछले सप्ताह झारखंड से कोटा नीट तैयारी करने आई 16 वर्षीय छात्रा ने फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया था। मृतक छात्रा उत्तर प्रदेश के मऊ की रहने वाली थी। 17 साल की नाबालिग छात्रा कोटा में करीब डेढ़ साल से रहकर नीट की तैयारी कर रही थी। आज सोमवार सुबह वह कोचिंग गई थी। बताया जा रहा है कि कोचिंग में ही उसने सल्फास खा लिया था।

दोपहर में करीब 3 बजे कोचिंग से बाहर निकलते समय उसने उल्टियां करनी शुरू की। तबियत ज्यादा बिगड़ी तो अन्य छात्रों ने कोचिंग स्टाफ को सूचना दी। इसके बाद तुरंत छात्रा को तलवंडी स्थित निजी अस्पताल में ले जाया गया। यहां उसका इलाज चल रहा था, लेकिन अभी देर शाम पौने सात बजे उसने दम तोड़ दिया। छात्रा के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। छात्रा की ओर से आत्महत्या का कदम उठाए जाने को लेकर जांच की जा रही है। कोचिंग संस्थान में पूछताछ की जा रही है। वहीं पुलिस परिजनों के आने के बाद छात्रा के कमरे की तलाशी लेगी।

HPBL Desk

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...