कोटा में एक और स्टूडेंट ने किया सुसाइड, इस साल की 27 वीं घटना

राजस्थान : कोटा में एक और छात्र ने मौत को गले लगा लिया है। मृतक छात्र यूपी के महाराजगंज जिले का रहने वाला था। 12वीं कक्षा पास करने के बाद वह नीट (NEET) की तैयारी कर रहा था। मृतक की पहचान तनवीर खान के तौर पर हुई है। वह एक साल से कोटा में रहकर सेल्फ स्टडी कर रहा था। छात्र के साथ उसके पिता और बहन भी रहते थे। बताया जा रहा है कि सुसाइड के समय बहन घर में मौजूद थी। घटना कोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में घटित हुई है।

तनवीर भी किसी कंपीटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहा था. हालांकि, छात्र ने सुसाइड क्यों किया इसकी जांच की जा रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. मृतक के घर वालों से पूछताछ जारी है.

बता दें, कोटा में जनवरी से लेकर अब तक इसी साल 27 छात्र सुसाइड कर चुके हैं. अगस्त और सितंबर के महीने की बात करें तो 9 स्टूडेंट मौत को गले लगा चुके हैं.

Related Articles