भाजपा को एक और झटका: सिमोन मालतो हुए झामुमो में शामिल, कभी इसी मुख्यमंत्री के खिलाफ लड़ा था चुनाव

Another blow to BJP: Simon Malto joins JMM, had once contested elections against the same Chief Minister

Jharkhand Election: राजनीति में इसलिए ना तो कोई किसी का दोस्त होता है और ना ही दुश्मन ! ना जाने कब पाला बदलने की जरूरत पड़ जाये।…अब सिमोन मालतो को ही देख लीजिये। कभी भाजपा में रहते हुए हेमंत सोरेन के खिलाफ चुनाव लड़ा था। अब वो ही भाजपा छोड़कर झामुमो में शामिल हो गये। बरहेट के बड़े जनाधार वाले सिमोन ने आज झामुमो की सदस्यता ग्रहण की। इससे पहले वो पार्टी प्रमुख को अपना इस्तीफा भेज चुके थे। अपने इस्तीफे में उन्होने उपेक्षा का आरोप लगाया था।

बरहेट विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी सिमोन मालतो अपने समर्थकों के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो गये हैं। रांची के कांके रोड स्थित सीएम आवास में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें पार्टी का पट्टा पहनाकर स्वागत किया। ज्वॉइन करने के बाद सिमोन मालतो ने कहा कि भाजपा ने हमें मान सम्मान नहीं दिया। पार्टी ने उन्हें ठगने का काम किया, केवल भरोसा दिया और उसका परिणाम शून्य रहा।

 

मालतो ने कहा कि इसलिए अब मैं झारखंड मुक्ति मोर्चा के परिवार में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ आ गया हूं। विधानसभा चुनाव में हम निश्चित रूप से जीत करेंगे और हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनायेंगे। उनहोने कहा कि हमें उम्मीद है कि ये सरकार हमारी आवाज को सुनेगी और हमारे क्षेत्र के लोगों को विकास करने में सहयोग करेगी।

 

सीमन मालतो मूल रूप से बरहेट विधानसभा क्षेत्र के गोंडा जिला अंतर्गत सुंदरपहाड़ी प्रखंड के बांसजोड़ी पंचायत के खेरीबारी गांव के रहने वाले हैं। वह लंबे समय तक बीजेपी के साथ थे। सिमोन मालतो साल 2004 और 2019 में बीजेपी के टिकट पर बरहेट विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं।

झामुमो का बड़ा खुलासा: आदिवासी मुख्यमंत्री की छवि बिगाड़ने और नफरत फ़ैलाने के लिए करोड़ों रुपये फूंके, बताया, कहां-कहां खर्च किये पैसे

इसके अलावा वे एक बार साल 2014 में जेवीएम के टिकट पर चुनाव लड़े थे। 2009 में वे निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में थे। बरहेट के अलावा वे वर्ष 1995 में बोरियो विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़े चुके हैं. इस बार भाजपा ने बरहेट से गमालियल हेंब्रम को चुनाव मैदान में उतारा है। अब वो झामुमो में शामिल हो गये हैं।

Related Articles

close