विधानसभा बजट सत्र : बोलने का मौका न मिलने से नाराज पांकी विधायक, बोले— ‘मुंह पर टेप लगाकर सदन जाऊंगा’
Assembly budget session: Panki MLA angry at not getting a chance to speak, said- 'I will go to the House with tape on my mouth'

झारखंड विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है .सदन में लगभग सभी विधायक अपनी अपनी बात पटल पर रख रहे हैं लेकिन पांकी से भाजपा विधायक कुशवाहा शशिभूषण मेहता सदन की कार्रवाही से नाराज हैं. उन्होंने मीडिया से कहा वह मुंह पर टेप लगाकर सदन में आएंगे.
क्यों नाराज हैं पांकी विधायक?
पांकी विधायक कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने कहा कि मैं भी विधायक हूं, जनता के वोटों से चुनकर आया हूं. शून्यकाल में उनका प्रश्न आए, इसलिए हर रात 9 बजे से रात के 12-1 बजे तक विधानसभा आकर अपना प्रश्न डालता हूं. एक बार भी उन्हें ध्यानाकर्षण के जरिये अपने क्षेत्र की जनता का सवाल उठाने का मौका नहीं मिला है. इस बार एक मौका मिला तो आधा-एक मिनट में ही उन्हें रोक दिया गया, अब ऐसे में हम क्या करें?
बीजेपी विधायक ने सदन में पेपर फाड़ने को लेकर कहा कि जब सदन में अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर बोलने का मौका नहीं मिलेगा तो उन कागजों को क्या में फ्रेमिंग कराकर घर में रखूं?