नयी दिल्ली 16 जुलाई 2022। जगदीश धनकड़ को NDA ने उपराष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित किया है। आज संसदीय बोर्ड की बैठक में जगदीश धनकड़ को उपराष्ट्रपति प्रत्याशी बनाया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष उपराष्ट्रपति का चुनाव 6 अगस्त को होना है. उम्मीदवार तय करने के लिए शनिवार को बीजेपी की शीर्ष नीति निर्धारक संस्था संसदीय बोर्ड की बैठक हुई।


दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में हो रही इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित संसदीय बोर्ड के अन्य सदस्य मौजूद रहे।


देश के उपराष्ट्रपति को चुनने के लिए निर्वाचक मंडल में संसद के दोनों सदनों, लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल होते हैं. संसद में सदस्यों की मौजूदा संख्या 780 है। इनमें से केवल भाजपा के 394 सांसद हैं। जीत के लिए 390 से अधिक मतों की जरूरत होती है।

HPBL Desk

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...