कोलकाता और अगरतला भाया देवघर,दुमका स्पेशल ट्रेन की हुई घोषणा .. जानिए पूरा टाइम टेबल….

देवघर देवघर स्टेशन के रास्ते कोलकाता और अगरतला स्टेशनों के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है जिसकी जानकारी डिवीजन की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर दिया गया। प्रेस रिलीज में कहा गया है कि यात्रियों के भीड़ से निपटने के लिए रेलवे ट्रेन चलाता है। पूर्व रेलवे नेटवर्क अंतर्गत नैहाटी, बैंडेल, वर्धमान, बोलपुर, शांतिनिकेतन, सैंथिया, रामपुरहाट, दुमका, देवघर, बांका, भागलपुर और मुंगेर स्टेशन पर रुकेगी।

जारी हुआ समय सारणी

ट्रेन नंबर 05628 अगरतला कोलकाता स्पेशल ट्रेन भाया देवघर 6 अगस्त शनिवार को 15:00 बजे अगरतला से खुलेगी और तीसरे दिन सुबह 8:50 बजे कोलकाता पहुंचेगी ।

ट्रेन नंबर 05627 कोलकाता अगरतला स्पेशल भाया देवघर 9 अगस्त मंगलवार को 6:00 बजे कोलकाता से खुलेगी और तीसरे दिन 3:00 बजे अगरतला पहुंचेगी।

12 अगस्त तक हर दिन चलेगी स्पेशल ट्रेन

रेलवे के अनुसार ट्रेन संख्या जीरो 05028 गोरखपुर देवघर स्पेशल ट्रेन 12 जुलाई से 12 अगस्त तक हर दिन कुल 32 फेरा रात 8:00 बजे गोरखपुर से खुलती है, और अगले दिन 12:40 बजे देवघर पहुंचती है। वहीं ट्रेन संख्या 05027 देवघर गोरखपुर स्पेशल हर दिन कुल 32 फेरा चल रही है। जिसकी शुरुआत 13 जुलाई को हुई थी, जो कि 13 अगस्त तक चलेगी। शाम 7:45 बजे देवघर से खुलती है और अगले दिन के 11:20 बजे गोरखपुर पहुंचती है।

BIG BREAKING: जम्मू- कश्मीर में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी को मार गिराया...

Related Articles

close