…अंकिता की बहन उपभोक्ता फोरम में नहीं पुस्तकालय में करेगी नौकरी…. जानिये नौकरी को लेकर क्या था पूरा मामला …

दुमका। अंकिता की बहन ने चतुर्थ श्रेणी के पद पर नियुक्ति ठुकरा दी है। रविवार को विधायक बसंत सोरेन ने खुद ही अपने हाथों से जिंदा जलायी गयी बेटी की बड़ी बहन को नियुक्ति पत्र दिया था। ज्वाइनिंग लेट को उस वक्त परिवार के लोगों ने नहीं पढ़ा, लेकिन बाद जब परिवार के लोगों ने नियुक्ति पत्र देखा तो हैरान रह गये, क्योंकि नियुक्ति पत्र उपभोक्ता फोरम में चतुर्थ श्रेणी के पद का था। मंगलवार को परिवार के लोग नियुक्ति पत्र को लेकर डीएसओ से मिले। डीएसओ उन्हें लेकर सीधे डीसी के पास गए।

मंगलवार को उसने उपायुक्त से मिलकर नियुक्ति पत्र वापस लेने का अनुरोध किया। डीसी ने सारी बात समझने के बाद कहा कि अगर वह उपभोक्ता फोरम में काम नहीं करना चाहती है तो राजकीय पुस्तकालय में काम कर सकती है। इसके बाद उसे राजकीय पुस्तकालय में कंप्यूटर आपरेटर पर नौकरी दी गई। डीसी से आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने कहा कि अब नई जगह पर ही बेटी योगदान करेगी।

Related Articles