अंकिता मर्डर केस: भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच थोड़ी देर में अंकिता का अंतिम संस्कार…

दुमका: अंकिता का शव बेतिया श्मशान घाट लाया जा चुका है। अंकिता के अंतिम दर्शन को लेकर गांव वालों की भीड़ मौके पर जमा हो रही है। लोगों के आक्रोश और किसी तरह की अशांति अनहोनी को देखते हुए अंकिता के घर जरूआडीह मोहल्ले में सुरक्षा बल तैनात किए हैं।

अंतिम यात्रा में दुमका सांसद सुनील सोरेन सहित कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीण शामिल हुए. इधर बेदिया घाट पहुंचे दुमका के उपायुक्त और एसपी भी शामिल हुए. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

दुमका की बेटी अंकिता जिसे एक वहशी ने जलाकर मार डाला है, उसकी इस तरह से जान जाने पर लोगों में आक्रोश है। यहां अंकिता का अंतिम संस्कार भारी सुरक्षा के बीच कराया जाएगा। इसको लेकर जिला के विकास आयुक्त कर्ण सत्यार्थी, एसडीएम महेश्वर महतो खुद सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं। इसके साथ कोई अप्रिय घटना ना हो कोई हंगामा ना हो इसके लिए सैकड़ों की संख्या में महिला पुलिस बल के साथ जवान तैनात किए गए हैं। श्मशान घाट में लोगों की भारी भीड़ जमा हो रही है। इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश नजर आ रहा है अंकिता के घर के आसपास भारी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जमा है। इनमें इस घटना के प्रति काफी आक्रोश नजर आ रहा है। लोगों का कहना है कि आरोपी शाहरुख हुसैन को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

यह बता दें कि आज विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा दुमका बंद का आह्वान किया गया है इस बंद के मद्देनजर भी प्रशासन काफी मुस्तैद है। शहर के तमाम चौक चौराहों पर सुरक्षा बल की तैनाती की गई है।

सुरक्षा बल तैनात

क्या है मामला

दुमका में व्यवसायी संजीव सिंह की बेटी अंकिता को पड़ोस में ही रहने वाला शाहरूख काफी समय से परेशान कर रहा था। अंकिता के घर वालों ने बताया था कि शाहरूख ने कहीं से अंकिता का नंबर हासिल कर लिया था। तभी से वह एकतरफा प्यार में अंकिता पर दोस्ती करने का दबाव डाल रहा था। आरोप है कि अंकिता जब राजी नहीं हुई और उसे झिड़का तो शाहरुख ने आपा खो दिया और धमकी दी कि अगर मेरा कहा नहीं मानोगी तो मैं तुम्हें मार डालूंगा।

कैसे हुई घटनाः अंकिता के परिजनों ने बताया कि 23 अगस्त (मंगलवार) सुबह अंकिता घर में सोई हुई थी। इसी बीच शाहरूख उसके घर पहुंचा और खिड़की से उस पर पेट्रोल फेंक दिया और जब तक वह कुछ समझ पाती आरोपी ने माचिस जला कर उसको आग लगा दी। जिसके बाद उसे फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (FJMCH) में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर किया गया था। रिम्स में अंकिता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

Related Articles