मनचले ने जबरन रंग डाला तो नाराज महिला ने की खुदकुशी, जानें पुरा मामला

बिहार : के रोहतास में आत्महत्या का मामला सामने आया है। होली के एक दिन पहले मनचले द्वारा रंग लगाने के नाराज एक विवाहिता ने अपने घर का दरवाजा बंद कर खुदकुशी कर (Woman Committed Suicide In Rohtas) ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया. घटना डालमियानगर इलाके के मकराईन की है. डालमिया नगर थाना की पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है. परिजनों ने बताया कि विवाहिता को एक लड़का परेशान किया करता था. आज भी उसने ऐसा ही किया जिससे तंग आकर महिला ने जान दे दी.
लड़के ने रंग डाला तो महिला ने की आत्महत्या
मृतका की छोटी बहन का कहना है कि दो साल पहले मेरी बहन की शादी हुई थी. शादी के बाद से गांव का एक लड़का परेशान करता था. यही नहीं ससुराल वालों को भी फोन कर प्रेम प्रसंग का जिक्र किया करता था. इससे दीदी काफी परेशान रहती थी. आज जब दीदी घर से बाहर सामान खरीदने के लिए निकली तो उस लड़के ने रंग डाल दिया. यह बात दीदी को नागवार गुजरी और उसने यह खौफनाक कदम उठाया.









