रांची एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा ने राज्य परियोजना निदेशक को पत्र लिखा है। सहायक अध्यापकों के लंबित मानदेय सहित अन्य समस्याओं के समाधान के संबंध लिखे पत्र में कहा गया है कि राज्य के लगभग 62 हजार सहायक अध्यापक जुलाई 2022 से लंबित मानदेय भुगतान की समस्या का निराकरण नहीं किया गया जिससे आक्रोश पनप रहा है।

बैठक में उपस्थित सहायक अध्यापक

जुलाई 2022 से अगस्त 2022 तक के लंबित मानदेय सहित दुर्गा पूजा का ध्यान रखते हुए सरकारी शिक्षक कर्मियों की भांति सितंबर 2022 के मानदेय का भुगतान किए जाने की मांग सहित अप्रशिक्षित सहायक अध्यापकों को प्रशिक्षण पूर्ण करने हेतु एक अवसर प्रदान करने की भी मांग की गई है।

शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में संपन्न 11 से 14 दिसंबर 2021 को संघ के शिष्टमंडल के साथ बैठक में आपसी सहमति बनी थी की वेतनमान के समतुल्य मानदेय, ईपीएफ, अनुकंपा, टेट विसंगति दूर करने पर निर्णय लिए जाने की मांग की।

आकलन परीक्षा के संदर्भ में भी 100 अंकीय परीक्षा आयोजित करने के बारे में स्पष्ट निर्देश देने का आग्रह किया गया। इस संबंध में यह भी कहा गया कि पूर्व वार्ता में बिहार के तर्ज पर आकलन परीक्षा कराए जाने पर सहमति बनी थी।

उक्त बैठक में मंत्री उपस्थित थे। परंतु अब जैक द्वारा 200 अंक की परीक्षा लिए जाने की जानकारी प्राप्त हो रही है। परीक्षा फीस को लेकर आग्रह किया गया की आकलन परीक्षा की फीस ₹100 से ज्यादा नहीं रखनेवकी मांग की। साथ ही पूर्व में आंदोलन के क्रम में सहायक अध्यापकों एवं उनके परिजनों पर विभिन्न थानों में दर्ज प्राथमिकी को भी वापस लिया जाए।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...