आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ नियमावली में संशोधन की बजट सत्र में करेगा मांग, राज्य सम्मेलन कि तैयारी शुरू..

रांची । झारखण्ड राज्य अनुबंध कर्मचारी महासंघ ,झारखण्ड से सम्बद्ध संगठन झारखण्ड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ झारखण्ड प्रदेश कमिटी की बैठक माला देवी प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में स्थान :-मोरहाबादी मैदान राँची में किया गया ।
बैठक का संचालन राखी देवी प्रदेश महासचिव झारखण्ड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ ने किया तथा विस्तार से संघ की समस्या और भूमिका पर अपना विचार रखी ।
इस बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक रूप में सुशील कुमार पांडेय मुख्य संरक्षक ,झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ झारखण्ड -सह -केंद्रीय सँयुक्त सचिव झारखण्ड राज्य अनुबन्ध कर्मचारी महासंघ झारखण्ड ने भाग लिया ।
झारखण्ड सरकार के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के निर्देश पर जोबा मांझी माननीय मंत्री समाज कल्याण द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के नियमावली बनाते हुए जो मानदेय में वृद्धि किया उसके लिए आभार व्यक्त किया लेकिन इस नियमावली में जो त्रुटि रह गई उसे सुधार हेतु संघ द्वारा दिये गए सुझाव पर जल्द संसोधन की मांग की गई ।
आगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मांगों की पूर्ति के लिए सुदिव्य कुमार सोनू माननीय विधायक गिरीडीह और दीपिका पाण्डेय सिंह माननीय विधायक महागामा द्वारा सड़क से सदन तक किये गए संघर्ष में लिए संघ आभारी है तथा आसन बजट सत्र-2023 में भी इस मुद्दे को उठाने की मांग किया जाएगा ।
संघ के पदाधिकारियों ने कहा की हम सब जल्द केंद्र सरकार के गलत नीतियों के विरोध में देशव्यापी आंदोलन की शुरुआत करेंगे । झारखण्ड सरकार ने अपना वादा निभाया ,केन्द्राश से 2.5 गुना ज्यादा मानदेय की वृद्धि देकर अपने चुनावी वादे को निभाया, अब बारी केंद्र सरकार की है कि वह झारखण्ड के राज्यांश के बराबर केन्द्राश राशि मे वृद्धि करे ।
प्रदेश कमिटी की आज की बैठक में आगनबाड़ी सेविका को बीएलओ के रूप चुनाव कार्य से मुक्ति के लिए संघर्ष करेगा ।प्रखण्ड ,जिला और राज्य सम्मेलन के लिए तैयारी करने की शुरुआत की गई ।जल्द स्वागत कमिटी का गठन किया जाएगा ।
आज की बैठक में महेश सोरेन ,अनुरंज कुमार विशेष आमंत्रित सदसय ,सीता तिग्गा प्रदेश कोषाध्यक्ष ,कोयल उरांव प्रदेशसचिव, सुमन खालको,सुकुरमुनी,बिजो मुर्मू,पुष्पा गोप, नसीमा,हुसनारा,सुजाता तिर्की , पाम्पा मल्लाह जिला सचिव दुमका सहनारा खातून जिलाध्यक्ष दुमका,रूबी कुमारी जिला अध्यक्ष देवघर ,हीरा मुर्मू ,बीजो मुर्मू आरती देवी ,सुशीला देवी राखी देवी सचिव जमदशेदपुर पूर्वी,पूजा देवी,रीता शर्मा,रूपा देवी,रितवन्ती देवी,प्रभावती देवी,सुधा लिका,सैकडों ने भाग लिया ।
धन्यवाद ज्ञापन सहनारा खातून जिला अध्यक्ष दुमका झारखण्ड राज्य आंगन बाड़ी सेविका सहायिका संघ ने दिया।