आंगनबाड़ी सेविका और महिला पर्यवेक्षिकों को मिला तोहफा…CM हेमंत सोरेन ने दिया स्मार्ट फोन

Anganwadi workers and women supervisors got a gift, CM Hemant Soren gave them smart phones

रांची के धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भवन सभागार में आज हेमंत सोरेन ने आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं तथा हेल्पडेस्क के लिए स्मार्ट फोन का वितरण किया.

इस दौरान मुख्यमंत्री  हेमंत सोरेन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपको आज मोबाइल मिला है वैसे बहुत लोगों के पास पहले से ही मोबाइल था. लेकिन आज सरकार की ओर से अधिकारिक रूप से जो फोन मिला है. यह सिर्फ मोबाइल नहीं बल्कि आपके घर में आपके साथ हर समय रहने वाला सहयोगी मिला है जो हर काम में आपका हाथ बटाएगा.

आगे सीएम ने कहा कि हमने आपको एक सहयोगी दिया है. ये सहयोगी अलादीन के चिराग की तरह है जो अच्छा और बुरा दोनों काम करेगा. इस चिराग को चलने का निर्णय आपको करना है कैसे करेंगे अच्छा या बुरा, विषय वस्तु से अधिक ये काम करता है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा इस स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने पर आपको ये पढ़ाएगा भी. साथ ही हेमंत सोरेन ने साइबर क्राइम को लेकर महिलाओं को सुझाव देते हुए कहा कि बहुत सारी घटना मोबाइल के जरिए घट रही है.

कई आपराधिक घटनाएं घट रही हैं. मोबाइल फोन का इस्तेमाल अच्छा और बुरा दोनों तरह से होता है. इसलिए आपसे प्रार्थना है कि आप इसे पॉजीटिव इस्तेमाल करें.

Related Articles